ENO तो ब्रांड का नाम, लेकिन इसके पाउडर को क्या कहते हैं

Rohit Ojha

Apr 25, 2024

​एसिडिटी की समस्या

आज के समय में एसिडिटी की समस्या में सबसे अधिक ENO का इस्तेमाल हो रहा है।

Credit: iStock

कौन सा पाउडर

लेकिन सवाल ये है कि आखिर इनो तो ब्रांड का नाम है, इसके अंदर पाउडर कौन सा होता है।

Credit: iStock

बेकिंग सोडा

बता दें कि ये पाउडर सिट्रिक एसिड सोडियम बाई कार्बोनेट यानी बेकिंग सोडा का मिश्रण होता है।

Credit: iStock

​सिट्रिक एसिड और सोडियम बाई कार्बोनेट

जैसे ही यह पाउडर पानी के संपर्क में आता है, सिट्रिक एसिड और सोडियम बाई कार्बोनेट एक दूसरे से मिलते हैं।

Credit: iStock

सोडियम सिट्रेट और कार्बन डाइऑक्साइडगैस

इससे सोडियम सिट्रेट और कार्बन डाइऑक्साइडगैस का जन्म होता है। फिर ये अपना काम करते हैं।

Credit: iStock

तेजी से बाहर से निकलता है

कार्बन डाइऑक्साइड को पानी के अंदर सोडियम सिट्रेट के साथ रहना पसंद नहीं है। इसलिए वो तेजी से बाहर निकलता है।

Credit: iStock

सोडियम सिट्रेट का मिश्रण

वहीं पानी और सोडियम सिट्रेट का मिश्रण उसे बर्तन में बनाए रखने की कोशिश करता है।

Credit: iStock

बुलबुले बनते हैं

यही कारण है कि ENO पाउडर को पानी में डालने के बाद तेजी से बुलबुले बनते हैं और फूटने लगते हैं।

Credit: iStock

डकार

इसके अलावा इनो पीने के बाद जो डकार आती है, वह कार्बन डाइऑक्साइड गैस के कारण ही आती है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: टिकट पर लिखे ये कोड बता देंगे वेटिंग कंफर्म होगा या नहीं, जान लें काम की बात

ऐसी और स्टोरीज देखें