Apr 25, 2024
ट्रेन से सफर सभी करते हैं, लेकिन हर बार बुकिंग करने पर कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता है।
Credit: iStock
कुछ वेटिंग लिस्ट वाले टिकट आसानी से कंफर्म हो जाते हैं, लेकिन कुछ टिकट कंफर्म होने के बजाए कैंसिल हो जाते हैं।
Credit: iStock
आप चार्ट बनने से पहले जान सकते हैं कि आपका ट्रेन टिकट कंफर्म होगा या नहीं। इसके लिए एक कोड देखना होगा।
Credit: iStock
RLWL टिकट का मतलब है रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट। ऐसे टिकट के कंफर्म होने के चांस थोड़े कम होते हैं।
Credit: iStock
पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट (PQWL) इस टिकट के भी कंफर्म होने के चांसेज बहुत कम होते हैं।
Credit: iStock
वेटिंग लिस्ट में सबसे कॉमन कोड GNWL होता है, मतलब जनरल वेटिंग लिस्ट। ऐसे टिकट के कंफर्म होने का चांस अधिक होता है।
Credit: iStock
तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट (TQWL), तत्काल बुकिंग में कंफर्म टिकट न मिलने वालों को ये दिया जाता है।
Credit: iStock
ऐसे टिकट के कंफर्म होने की उम्मीद न के बराबर होती है, क्योंकि रेलवे के पास इसके लिए अलग से कोटा नहीं होता है।
Credit: iStock
RSWL कोड का मतलब है रोड साइड स्टेशन वेटिंग लिस्ट। ऐसे टिकट की भी कन्फर्म होने की संभावना बहुत ही कम होती है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स