टिकट पर लिखे ये कोड बता देंगे वेटिंग कंफर्म होगा या नहीं, जान लें काम की बात

Rohit Ojha

Apr 25, 2024

कंफर्म टिकट

ट्रेन से सफर सभी करते हैं, लेकिन हर बार बुकिंग करने पर कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता है।

Credit: iStock

कैंसिल हो जाता है टिकट

कुछ वेटिंग लिस्ट वाले टिकट आसानी से कंफर्म हो जाते हैं, लेकिन कुछ टिकट कंफर्म होने के बजाए कैंसिल हो जाते हैं।

Credit: iStock

टिकट कोड

आप चार्ट बनने से पहले जान सकते हैं कि आपका ट्रेन टिकट कंफर्म होगा या नहीं। इसके लिए एक कोड देखना होगा।

Credit: iStock

RLWL टिकट

RLWL टिकट का मतलब है रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट। ऐसे टिकट के कंफर्म होने के चांस थोड़े कम होते हैं।

Credit: iStock

PQWL

पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट (PQWL) इस टिकट के भी कंफर्म होने के चांसेज बहुत कम होते हैं।

Credit: iStock

​कॉमन कोड

वेटिंग लिस्ट में सबसे कॉमन कोड GNWL होता है, मतलब जनरल वेटिंग लिस्ट। ऐसे टिकट के कंफर्म होने का चांस अधिक होता है।

Credit: iStock

TQWL

तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट (TQWL), तत्काल बुकिंग में कंफर्म टिकट न मिलने वालों को ये दिया जाता है।

Credit: iStock

कंफर्म होना मुश्किल

ऐसे टिकट के कंफर्म होने की उम्मीद न के बराबर होती है, क्योंकि रेलवे के पास इसके लिए अलग से कोटा नहीं होता है।

Credit: iStock

RSWL कोड

RSWL कोड का मतलब है रोड साइड स्टेशन वेटिंग लिस्ट। ऐसे टिकट की भी कन्‍फर्म होने की संभावना बहुत ही कम होती है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 25,000 में चाहिए स्प्लिट AC, ये हैं सबसे बेस्ट ऑप्शन

ऐसी और स्टोरीज देखें