Apr 29, 2024
जब भी हमें कैश की जरूरत पड़ती है हम एटीएम से निकाल सकते हैं।
Credit: iStock
एटीएम का पूरा नाम ऑटोमेटेड टेलर मशीन है। एटीएम एक कम्प्यूटरीकृत उपकरण है।
Credit: iStock
एटीएम को अलग-अलग देशों में कई नामों से जाना जाता है। यूनाइटेड किंगडम में कैश प्वाइंट कहा जाता है।
Credit: iStock
ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में इसे मनी मशीन कहते हैं। भारत यानी अपने देश में इसे एटीएम मशीन ही कहा जाता है
Credit: iStock
जानकारी के अनुसार, पहली ऑटोमेटेड बैंकिंग मशीन का निर्माण अमेरिकी बिजनेसमैन लुथर सिमजियन ने वर्ष 1939 में किया था।
Credit: iStock
हालांकि ग्राहकों द्वारा उस मशीन को स्वीकार नहीं किया गया था। जिस कारण उसे हटा दिया गया था।
Credit: iStock
इसके अलावा अमेरिका में डोनाल्ड वेजेल द्वारा शुरुआती ऑटोमेटेड बैंकिंग मशीन सितंबर 1969 केमिकल बैंक के ब्रांच में लगाई गई थी।
Credit: iStock
वहीं कैश निकालने वाला पहला एटीएम 27 जून 1967 को लंदन के बारक्लेज बैंक में लगाया गया था।
Credit: iStock
भारत में पहली बार एटीएम सर्विस की शुरुआत 1987 में हुई थी, जब एचएसबीसी ने इस मशीन को मुंबई में लगाया था।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More