May 25, 2024

​AC खरीदते हुए PCB वारंटी का रखेंगे ध्यान, मिलेगी एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन

Pawan Mishra

भीषण गर्मी

भारत में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है और ऐसे में AC का इस्तेमाल करना बहुत ही जरूरी हो गया है।

Credit: iStock

बेहतर डील

अगर AC खरीदते हुए आप कुछ फैक्टर्स का ध्यान रखें तो उतने ही पैसों में बेहतर डील प्राप्त कर सकते हैं।

Credit: iStock

PCB वारंटी

कंप्रेसर और प्रोडक्ट की वारंटी के साथ-साथ PCB पर मिलने वाली वारंटी भी ऐसा ही एक फैक्टर है।

Credit: iStock

​PCB क्या होता है?

PCB का अर्थ होता है प्रिंटेड सर्किट बोर्ड। यह वारंटी किसी भी प्रोडक्ट की हाई क्वालिटी सुनिश्चित करती है।

Credit: iStock

अक्सर लोग

अक्सर AC खरीदते हुए लोग उसके बिजली बिल और मेंटेनेंस कॉस्ट को लेकर परेशान होते हैं।

Credit: iStock

PCB में है सब

आपको बता दें कि एक AC का मेंटेनेंस भी PCB वारंटी में ही कवर होता है।

Credit: iStock

आमतौर पर

आमतौर पर किसी भी AC पर 3 से 5 साल तक की PCB वारंटी ही मिलती है।

Credit: iStock

बेहतर प्रोटेक्शन

PCB वारंटी की बदौलत आप न सिर्फ बेहतर डील प्राप्त कर सकते हैं बल्कि AC को बेहतर प्रोटेक्शन भी दे सकते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: इन्वर्टर बनाम नॉन-इन्वर्टर AC, किसका बिजली बिल आएगा ज्यादा