May 25, 2024
जब भी लोग AC खरीदने जाते हैं तो अक्सर वे इन्वर्टर और नॉन-इन्वर्टर AC में कन्फ्यूज हो जाते हैं।
Credit: iStock
इन्वर्टर AC का कंप्रेसर कमरे के तापमान के अनुसार अपनी स्पीड को कम और ज्यादा कर लेता है।
Credit: iStock
इन्हें फिक्स्ड स्पीड AC भी कहा जाता है और इनका कम्प्रेसर एक तय गति पर लंबे समय तक चलता रहता है।
Credit: iStock
8 घंटे AC का इस्तेमाल किया जाए तो नॉन-इन्वर्टर AC महीने भर में लगभग 1.39 किलोवाट बिजली की खपत करता है।
Credit: iStock
8 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से महीने भर में नॉन-इन्वर्टर AC का बिजली का बिल लगभग 334 रुपये आता है।
Credit: iStock
दूसरी तरफ इन्वर्टर AC, रोजाना 8 घंटे इस्तेमाल करने पर महीने में 1.3 से 1.06 किलोवाट बिजली इस्तेमाल करता है।
Credit: iStock
इस तरह 8 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से नॉन-इन्वर्टर AC का बिल 255 से 312 रुपये आता है।
Credit: iStock
कमरे के तापमान के अनुसार कंप्रेसर की स्पीड तय करने की वजह से बिजली की बचत भी होती है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More