Oct 3, 2023
लगभग सभी छोटे-बड़े होटल अपने यहां ठहरने वालों को नया साबुन, मॉश्चराइजर और टूथपेस्ट जैसे प्रोडक्ट देते हैं
Credit: iStock
मगर लोग इन साबुन, शैम्पू और टूथपेस्ट आदि को पूरी तरह खर्च नहीं कर पाते। फिर इन चीजों का होता क्या है? आइए जानते हैं
Credit: iStock
2009 तक इन प्रोडक्ट्स को होटल वाले फेंक देते थे। मगर WHO ने एक रिपोर्ट में कहा कि इससे कचरे के ढेर बने रहे हैं
Credit: iStock
WHO ने यह भी कहा कि इन बचे हुए प्रोडक्ट्स से गरीबों को स्वच्छता दी जा सकती है
Credit: iStock
उसके बाद क्लीन द वर्ल्ड और कुछ अन्य संस्थाओं ने ग्लोबल सोप प्रोजक्ट के साथ मिलकर एक मुहिम छेड़ी
Credit: iStock
इसके तहत बचे हुए साबुन आदि को रिसाइकिल करके उन्हें नया बना दिया जाता है
Credit: iStock
मगर रिसाइकल के पहले उन्हें कीटाणुरहित बनाया जाता है। इतना ही नहीं उनकी शुद्धता की जांच की जाती है
Credit: iStock
फिर इन रिसाइकल प्रोडक्ट्स को विकासशील देशों में जरूरतमंद लोगों को भेज दिया जाता है
Credit: iStock
रिसाइकल किए गए साबुन और शैम्पू वगैरह से स्वच्छता को बढ़ावा मिलता है
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स