आप जो साबुन-शैम्पू होटल में छोड़ जाते हैं, उनका क्या होता है, जानें राज की बात

Kashid Hussain

Oct 3, 2023

होटल में मिलते हैं प्रोडक्ट

लगभग सभी छोटे-बड़े होटल अपने यहां ठहरने वालों को नया साबुन, मॉश्‍चराइजर और टूथपेस्‍ट जैसे प्रोडक्ट देते हैं

Credit: iStock

​पूरा खर्च नहीं कर पाते​

मगर लोग इन साबुन, शैम्‍पू और टूथपेस्‍ट आदि को पूरी तरह खर्च नहीं कर पाते। फिर इन चीजों का होता क्या है? आइए जानते हैं

Credit: iStock

पहले होटल वाले फेंक देते थे

2009 तक इन प्रोडक्ट्स को होटल वाले फेंक देते थे। मगर WHO ने एक रिपोर्ट में कहा कि इससे कचरे के ढेर बने रहे हैं

Credit: iStock

गोदरेज का बंटवारा

​गरीबों को स्‍वच्‍छता​

WHO ने यह भी कहा कि इन बचे हुए प्रोडक्ट्स से गरीबों को स्‍वच्‍छता दी जा सकती है

Credit: iStock

​ग्लोबल सोप प्रोजक्ट ​

उसके बाद क्लीन द वर्ल्ड और कुछ अन्य संस्थाओं ने ग्लोबल सोप प्रोजक्ट के साथ मिलकर एक मुहिम छेड़ी

Credit: iStock

​रिसाइकिल किया जाता है​

इसके तहत बचे हुए साबुन आदि को रिसाइकिल करके उन्हें नया बना दिया जाता है

Credit: iStock

​कीटाणुरहित बनाया जाता है​

मगर रिसाइकल के पहले उन्हें कीटाणुरहित बनाया जाता है। इतना ही नहीं उनकी शुद्धता की जांच की जाती है

Credit: iStock

​विकासशील देशों में हैं जरूरतमंद​

फिर इन रिसाइकल प्रोडक्‍ट्स को विकासशील देशों में जरूरतमंद लोगों को भेज दिया जाता है

Credit: iStock

​स्वच्छता को बढ़ावा ​

रिसाइकल किए गए साबुन और शैम्‍पू वगैरह से स्वच्छता को बढ़ावा मिलता है

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आखिर होटल-अपॉर्टमेंट में क्यों गायब रहती है 13 वीं मंजिल, हो जाएंगे हैरान

ऐसी और स्टोरीज देखें