Aug 31, 2024
क्या आप भी बढ़ते हुए बिजली बिल से परेशान हैं और आपका बिल अमाउंट आसमान कि ऊंचाइयां छू रहा है?
Credit: iStock
आपके बढ़ते हुए बिजली बिल के पीछे मौजूद सबसे बड़े कारणों में से एक पावर स्टैंडबाई मोड भी हो सकता है।
Credit: iStock
इस वक्त दुनिया भर में मौजूद ज्यादा से ज्यादा डिवाइसेज में पावर स्टैंडबाई मोड दिया जा रहा है।
Credit: iStock
इस मोड में कोई भी डिवाइस रिमोट से या फिर मैन्युअली पावर ऑफ हो जाता है लेकिन स्विच ऑन रहने की वजह से स्टैंडबाई में रहता है।
Credit: iStock
आसान भाषा में कहें तो जब तक इन डिवाइसेज को स्विच से बंद नहीं किया जाता तब तक यह बिजली खपत करते रहते हैं।
Credit: iStock
घर में मौजूद कंप्यूटर, TV, वॉशिंग मशीन और यहां तक की AC में भी स्टैंडबाई मोड होता है।
Credit: iStock
अगर आप भी इन डिवाइसेज को सिर्फ पावर ऑफ कर देते हैं और स्विच ऑफ नहीं करते तो आपका बिजली बढ़ जाएगा।
Credit: iStock
24 घंटे तक पावर स्टैंडबाई मोड में रहने पर TV 0.5 वाट, वॉशिंग मशीन 5 वाट और AC 2 वाट जितनी बिजली खपत की करता है।
Credit: iStock
एक महीने तक सिर्फ 12 घंटे ये 3 डिवाइस पावर स्टैंडबाई मोड में रहें तो 112.5 वाट बिजली की खपत करते हैं, जबकि आप इनका इस्तेमाल भी नहीं कर रहे होते।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More