Aug 30, 2024

खाने में नमक ज्यादा है या चावल हो गया गीला, ये टिप्स बना देंगी काम

Pawan Mishra

कुकिंग और ब्लंडर​

कभी कभार अनुभव होने के बावजूद भी कुकिंग में ब्लंडर हो जाता है। आज हम आपको ऐसी टिप्स बता रहे हैं जिससे आप अपने ब्लंडर को सही कर सकते हैं।

Credit: iStock

​नमक हो गया ज्यादा

अगर खाने में नमक ज्यादा हो जाए तो एक कच्चा आलू डालकर खाना पका लें और खाना बन जाने के बाद आलू निकाल लें।

Credit: iStock

​खाना लग जाए

अगर कुकिंग करते हुए खाना बर्तन में लग जाए तो इसे फौरन दूसरे बर्तन में ट्रांसफर कर लें और हल्का पानी डालकर पका लें।

Credit: iStock

मसाला पड़ गया ज्यादा​

अगर खाने में मसाला ज्यादा हो जाए तो इसमें क्रीम या दही डालकर मसालों को बैलेंस कर सकते हैं। लेमन जूस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Credit: iStock

ज्यादा पक गईं सब्जियां​

अगर सब्जियां ज्यादा पक जाएं यानी ओवरकुक हो जाए तो इसे फौरन पानी में डालकर छोड़ दें। कुछ देर बाद इसे मक्खन में हल्का तल लें।

Credit: iStock

चावल हो गया गीला​

अगर चावल गीला हो जाए तो इसे एक बार ठंडे पानी से धोकर हलके गर्म पानी में तेल डालकर पका लें।

Credit: iStock

​चिकन हो ड्राई

अगर चिकन ड्राई हो जाए तो उसे कुछ देर ग्रेवी या सॉस में डालकर छोड़ दें। चिकन वापस से रसदार हो जाएगा।

Credit: iStock

​पनियल ग्रेवी

अगर आपकी ग्रेवी पनियल हो तो इसमें एक चम्मच बेसन या आधा चम्मच कॉर्नस्टार्च डाल दें। ग्रेवी गाढ़ी हो जाएगी।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: पाकिस्तान में कितने का मिलता है आलू-टमाटर-बैंगन, कीमत जान पकड़ लेंगे सर