ये शहर हैं या स्वर्ग, जहां घर खरीदने की होड़ में खर्च हो गए 2,34,850 करोड़ रुपये

Medha Chawla

May 14, 2023

एनारॉक के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 में देश के 7 शहरों में घरों की बिक्री 48% बढ़ी है

Credit: istock

घरों की भारी मांग और कीमत बढ़ने से घरों की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है

Credit: istock

2021-22 में 7 शहरों में कुल 2,34,850 करोड़ रुपये के घरों की बिक्री हुई थी

Credit: istock

2022-23 में ये बिक्री बढ़कर 3,46,960 करोड़ रुपये हो गई

Credit: istock

2021-22 में कुल 2,77,783 घरों की बिक्री हुई थी, 2022-23 में 3,79,095 घर बिके

Credit: istock

दिल्ली-एनसीआर में घरों की बिक्री 35,610 करोड़ रुपये से बढ़कर 50,620 करोड़ रुपये हो गई

Credit: istock

मुंबई महानगर क्षेत्र में घर की बिक्री 1,14,190 से बढ़कर 1,67,210 करोड़ रुपये हो गई

Credit: istock

पुणे में घरों की बिक्री 77% बढ़कर 19,100 से 33,730 करोड़ रुपये हो गई

Credit: istock

7 शहरों में इनके अलावा बेंगलुरू, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद शामिल हैं

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: वंदे भारत ट्रेन में इंजन कहां होता है, क्या आपको मालूम है जवाब

ऐसी और स्टोरीज देखें