वंदे भारत ट्रेन में इंजन कहां होता है, क्या आपको मालूम है जवाब

Medha Chawla

May 14, 2023

पीएम नरेंद्र मोदी देश को जल्द 17वीं वंदे भारत का तोहफा देने वाले हैं

Credit: istock

17वीं वंदे भारत ओडिशा के पुरी से पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच चलाई जाएगी.

Credit: istock

लेकिन क्या आपको मालूम है कि वंदे भारत ट्रेन में इंजन कहां होता है

Credit: istock

वंदे भारत EMU बेस्ड सेमी हाई-स्पीड ट्रेन है

Credit: istock

वंदे भारत एक सेल्फ-प्रोपेल्ड इंजन ट्रेन है, जिसमें अलग से इंजन लगाने की जरूरत नहीं पड़ती

Credit: istock

EMU तकनीक के तहत वंदे भारत ट्रेन में ट्रैक्शन मोटर्स लगाए गए हैं

Credit: istock

ये ट्रैक्शन मोटर्स ट्रेन को खींचने के लिए खुद ही काम करता है

Credit: istock

इन ट्रैक्शन मोटर्स को ट्रेन की छत पर लगे OHE की मदद से पावर मिलती है

Credit: istock

ऐसी ट्रेनों को इंजनलेस ट्रेन भी कहा जाता है, जिसमें अलग से लोको नहीं लगाया जाता

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस Mother's Day पर मां को गिफ्ट करें ये बेशकीमती तोहफा, 1 रुपया भी नहीं होगा खर्च

ऐसी और स्टोरीज देखें