इस लकी होटल में ठहरी है टीम इंडिया, जानें एक दिन का किराया

Prashant Srivastav

Nov 17, 2023

आईटीसी नर्मदा

टीम इंडिया विश्व कप के फाइनल मैच के लिए अहमदाबाद पहुंच गई है। रिपोर्ट के अनुसार वह आईटीसी नर्मदा होटल में ठहरी है।

Credit: ITC-Narmada

IND vs AUS Live Score

आईटीसी ग्रुप का होटल

नर्मदा आईटीसी ग्रुप का होटल है और अहमदाबाद के सबसे लग्जरी होटल में से एक है।

Credit: ITC-Narmada

WATCH IND VS AUS LIVE

भारत के लिए किस्मतवाला

यह होटल इस विश्वकप में भारत के लिए लकी रहा है। भारत ने लीग मैच में जब पाकिस्तान को हराया था तो वह टीम इसी होटल में रूकी थी।

Credit: ITC-Narmada

IND-AUS MATCH LIVE

एक दिन का कितना किराया

इस 5 सितारा होटल का किराया इस समय मेक माइ ट्रिप के अनुसार एक दिन कम से कम 13 हजार रुपये है।

Credit: ITC-Narmada

291 कमरे और सुइट

इस होटल में कुल 291 कमरें और सुईट हैं। जो बेहतरीन सुविधाएं देते हैं।

Credit: ITC-Narmada

बेहतरीन स्पा

होटल में बेहतरीन स्पा और जिम जैसी सुविधाएं हैं। 5 फूड आउटलेट और बेवरेज हैं।

Credit: ITC-Narmada

जिम के साथ ये भी

जिम के साथ ही होटल में 6 मीटिंग और बैंक्वेट हॉल हैं।

Credit: ITC-Narmada

डीलक्स सुइट सबसे महंगा

होटल के डीलक्स सुइट का किराया 43,000 रुपये से ज्यादा है। नोट- किराया डायनमिक होता है, ऐसे में वह डिमांड के अनुसार बदलता रहता है।

Credit: ITC-Narmada

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ट्रेन में सफर के दौरान कौन सा डिब्बा होता है सबसे सुरक्षित, आप भी जान लीजिए

ऐसी और स्टोरीज देखें