Nov 2, 2023
दुनियाभर में बीयर की कई ब्रॉन्ड्स पॉपुलर हैं। लोग इसलिए भी बीयर पीते हैं क्योंकि इसमें ज्यादा अल्कोहल नहीं होता।
Credit: iStock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग बीयर कौन सी है और इसमें कितना अल्कोहल होता है।
Credit: iStock
स्नेक वेनम में कुल 67.5 परसेंट अल्कोहल है। यानी किसी शराब की बोतल से भी अधिक अल्कोहल इसमें है।
Credit: iStock
दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग बियर का नाम है स्नेक वेनम है। इसके नाम दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग बीयर का खिताब है।
Credit: iStock
ये एक ब्रिटिश बीयर है, जिसकी एक बोतल की कीमत करीब चार हजार रुपये तक है।
Credit: iStock
दुनियाभर में बिकने वाली बीयर में अल्कोहल की मात्रा 8 परसेंट से लेकर 15 फीसदी तक होती है।
Credit: iStock
बीयर को फल और साबुत अनाज के रस का इस्तेमाल करके तैयार किया जाता है।
Credit: iStock
आमतौर पर बीयर में अल्कोहल बहुत ही कम मात्रा में होता है। इसमें एल्कोहल की मात्रा 4 से 8 प्रतिशत होती है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स