आखिर क्यों पटरी से उतर जाती है ट्रेन, इतने वजनी पहिए कैसे हो जाते हैं बेपटरी

Rohit Ojha

Nov 2, 2023

ट्रेन बेपटरी

हाल में कई ट्रेन हादसे हुए हैं और ज्यादातर हादसे ट्रेन की बेपटरी होने की वजह से हुए।

Credit: iStock

हो सकती हैं कई वजहें

किसी भी ट्रेन के पटरी से उतरने की कई वजहें हो सकती हैं। कोई एक कारण बताना मुश्किल होता है।

Credit: iStock

​मैकेनिकल फॉल्ट

ट्रैक से उतरने की प्रमुख वजह रेलवे ट्रैक पर मैकेनिकल फॉल्ट यानी रेलवे ट्रैक पर लगने वाले उपकरण का खराब हो जाना।

Credit: iStock

पटरियों का चटकना

इसके बाद पटरियों का चटकना, ट्रेन के डिब्बों को बांध कर रखने वाले उपकरण का ढीला होना व एक्सेल का टूटना भी एक कारण है।

Credit: iStock

पहियों का घिसना

ट्रेन की पटरियों से पहिये के लगातार घिसने के कारण भी ट्रेन डीरेल होती है।

Credit: iStock

​पटरियों के स्ट्रक्चर में बदलाव

गर्मियों में पटरियों के स्ट्रक्चर में बदलाव के चलते भी ट्रेन पटरी से उतर सकती है।

Credit: iStock

तेज स्पीड पर ब्रेक

इसके अलावा तेज चलती ट्रेन को तेज स्‍पीड से मोड़ना या फिर ब्रेक लगा देना भी ट्रेन के पटरी छोड़ने की वजह हो सकती है।

Credit: iStock

पहिये का वजन

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) मुताबिक, ट्रेन के इंजन और डिब्बो में अलग-अलग वजन के पहिये लगे होते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सोने का सिक्का बन जाएगा घाटे का सौदा, अगर खरीदने में कर दी ये गलती

ऐसी और स्टोरीज देखें