Aug 21, 2023

खामोशी से आपकी जान ले रहा तकिए के नीचे छिपा ये हत्यारा, कौन है वो

Anshuman Sakalley

जितना कारगर, उतना डेंजर

स्मार्टफोन आपके लिए जितने काम की चीज है, शरीर के लिए उतना ही नुकसानदायक भी साबित हो सकता है।

Credit: Twitter

तकिए के नीचे साइलेंट किलर

रात में सोते समय अगर तकिए के नीचे मोबाइल रखते हैं तो जान लीजिए कि ये धीरे-धीरे आपकी जान ले रहा है।

Credit: Twitter

बढ़ेगी आपकी सैलरी!

परिणाम भयानक होते हैं

स्मार्टफोन ने हानिकारक रेडिएशंस निकलती हैं और अगर ये पिलो के नीचे है तो गर्म होने से विस्फोट का भी खतरा होता है।

Credit: Twitter

गिर सकता है स्पर्म काउंट

स्टडी में सामने आया है कि मोबाइल फोन रेडिएशंस स्पर्म काउंट गिराने के अलावा यौन शक्ति को भी कम कर सकती हैं।

Credit: Twitter

बार-बार टूटती है नींद

मोबाइल में नीली लाइट जलने से बार-बार आपकी नींद टूटती है और सही नींद ना होने से कई अन्य बीमारियां होती हैं।

Credit: Twitter

कितनी दूरी पर रखें फोन

डब्ल्यूएचओ की मानें तो सोते समय मोबाइल को अपने हाथ को पूरा फैलाने जितनी दूरी पर रखना चाहिए।

Credit: Twitter

मोबाइल की लत सबसे बुरी

नींद आने पर भी अगर आप लगातार मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये लत है जो आपके लिए नुकसानदायक है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: चंद्रयान को कौन दे रहा है पावर, पेट्रोल-डीजल का बाप है रॉकेट का ईंधन