Feb 14, 2024
अगर फोन चार्ज नहीं कर रहे हैं तो चार्जर को सॉकेट में छोड़ना नुकसान दे हो सकता है। ओवरहीटिंग से ब्लॉस्ट का डर होता है। साथ ही बिजली बिल भी बढ़ता है।
Credit: istock
हर बार 100 फीसदी चार्ज होने से बैटरी की लाइफ कम होती है। आम तौर पर 80-90 फीसदी चार्जिंग के बाद बैटरी को चार्ज नहीं करना चाहिए।
Credit: istock
इसी तरह बैटरी को फुल डिस्चार्ज यानी 0 % करना भी सही नही है। इससे भी बैटरी की लाइफ कम होती है।
Credit: istock
इसी तरह फोन को रात में चार्जिंग में लगाकर नहीं छोड़ना चाहिए। क्योंकि फुल चार्ज के बाद भी सप्लाई होती और बैटरी की ओवरचार्जिंग होती है।
Credit: istock
सस्ते चार्जर से स्मार्टफोन को नुकसान होता है। साथ ही सेफ्टी रिस्क भी बढ़ जाता है।
Credit: istock
चार्ज करते हुए फोन का यूज बैटरी पर स्ट्रेस डालता है। क्योंकि एक तरफ फोन चार्ज होता है दूसरी तरह उसका यूज होता है।
Credit: istock
आमतौर पर ज्यादातर लोग फोन कवर लगाते हैं। लेकिन कवर के साथ चार्जिंग फोन की हीटिंग बढ़ाती है।
Credit: istock
फोन में कई सारे बैटरी एप भी डाउनलोड करना नुकसान देह हो सकता है।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स