स्मार्टफोन इस तरह किया चार्ज तो हो जाएगा बंटाधार, कभी न यूज करें ये 8 तरीके

Prashant Srivastav

Feb 14, 2024

चार्जर को सॉकेट में ने छोड़े

अगर फोन चार्ज नहीं कर रहे हैं तो चार्जर को सॉकेट में छोड़ना नुकसान दे हो सकता है। ओवरहीटिंग से ब्लॉस्ट का डर होता है। साथ ही बिजली बिल भी बढ़ता है।

Credit: istock

कभी 100 फीसदी तक न करें चार्ज

हर बार 100 फीसदी चार्ज होने से बैटरी की लाइफ कम होती है। आम तौर पर 80-90 फीसदी चार्जिंग के बाद बैटरी को चार्ज नहीं करना चाहिए।

Credit: istock

फुल डिस्चार्ज भी नुकसानदेह

इसी तरह बैटरी को फुल डिस्चार्ज यानी 0 % करना भी सही नही है। इससे भी बैटरी की लाइफ कम होती है।

Credit: istock

पूरी रात कभी न करें चार्ज

इसी तरह फोन को रात में चार्जिंग में लगाकर नहीं छोड़ना चाहिए। क्योंकि फुल चार्ज के बाद भी सप्लाई होती और बैटरी की ओवरचार्जिंग होती है।

Credit: istock

लोकल चार्जर से नुकसान

सस्ते चार्जर से स्मार्टफोन को नुकसान होता है। साथ ही सेफ्टी रिस्क भी बढ़ जाता है।

Credit: istock

चार्ज करते हुए फोन का यूज

चार्ज करते हुए फोन का यूज बैटरी पर स्ट्रेस डालता है। क्योंकि एक तरफ फोन चार्ज होता है दूसरी तरह उसका यूज होता है।

Credit: istock

फोन कवर से भी नुकसान

आमतौर पर ज्यादातर लोग फोन कवर लगाते हैं। लेकिन कवर के साथ चार्जिंग फोन की हीटिंग बढ़ाती है।

Credit: istock

बैटरी एप से भी नुकसान

फोन में कई सारे बैटरी एप भी डाउनलोड करना नुकसान देह हो सकता है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस ट्रिक से आवारा कुत्ते रहेंगे दूर, अचानक हमले में तुरंत करें ये काम

ऐसी और स्टोरीज देखें