Feb 13, 2024
गली के कुत्ते कभी आप पर अचानक अटैक कर दे तो आपको क्या करना चाहिए?
Credit: iStock
लोग ऐसे समय में घबरा जाते हैं और ऐसा कदम उठा लेते हैं, जिससे कुत्ते और आक्रामक हो जाते हैं
Credit: iStock
लेकिन कुछ टिप्स को अपनाकर आप आसानी से डॉग के अटैक से बच सकते हैं।
Credit: iStock
कभी भी ऐसी कंडीशन में घबराएं नहीं और भगदड़ न मचाएं। डराने, धमकाने पर कुत्ते और एग्रेसिव हो जाते हैं।
Credit: iStock
अगर कुत्ते को लगता है कि वो आपको डरा नहीं पा रहा तो वह आप पर अटैक करने से पीछे हट सकता है।
Credit: iStock
ऐसे में कभी भी दौड़ न लगाएं। दौड़ लगाकर आप डॉग को अटैक करने के लिए और ज्यादा उकसा देते हैं।
Credit: iStock
यदि आप दौड़ेंगे तो कुत्ते को आप से खतरा महसूस होता है। जब आप एक जगह चुपचाप खड़े हो जाते वो भी शांत हो जाते हैं।
Credit: iStock
सीधे आंखों से आंखे मिलाने से डॉग ज्यादा एग्रेसिव हो सकता है। इसलिए उसे घूरे नहीं।
Credit: iStock
यदि आपके हाथ में कुछ सामान है तो उसे दूसरी तरफ फेंक दें, इससे वो सामान की तरफ लपक सकता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स