​इस ट्रिक से आवारा कुत्ते रहेंगे दूर, अचानक हमले में तुरंत करें ये काम

Rohit Ojha

Feb 13, 2024

अगर कुत्ते कर दें अटैक

गली के कुत्ते कभी आप पर अचानक अटैक कर दे तो आपको क्या करना चाहिए?

Credit: iStock

आक्रामक हो जाते हैं कुत्ते

लोग ऐसे समय में घबरा जाते हैं और ऐसा कदम उठा लेते हैं, जिससे कुत्ते और आक्रामक हो जाते हैं

Credit: iStock

बचने के टिप्स

लेकिन कुछ टिप्स को अपनाकर आप आसानी से डॉग के अटैक से बच सकते हैं।

Credit: iStock

घबराएं नहीं​

कभी भी ऐसी कंडीशन में घबराएं नहीं और भगदड़ न मचाएं। डराने, धमकाने पर कुत्ते और एग्रेसिव हो जाते हैं।

Credit: iStock

भाग सकते हैं कुत्ते

अगर कुत्ते को लगता है कि वो आपको डरा नहीं पा रहा तो वह आप पर अटैक करने से पीछे हट सकता है।

Credit: iStock

​कभी भी दौड़ न लगाएं

ऐसे में कभी भी दौड़ न लगाएं। दौड़ लगाकर आप डॉग को अटैक करने के लिए और ज्यादा उकसा देते हैं।

Credit: iStock

जहां हैं वहीं खड़े हो जाएं

यदि आप दौड़ेंगे तो कुत्ते को आप से खतरा महसूस होता है। जब आप एक जगह चुपचाप खड़े हो जाते वो भी शांत हो जाते हैं।

Credit: iStock

आंखों में न देखें

सीधे आंखों से आंखे मिलाने से डॉग ज्यादा एग्रेसिव हो सकता है। इसलिए उसे घूरे नहीं।

Credit: iStock

खुद से ऐसे दूर करें

यदि आपके हाथ में कुछ सामान है तो उसे दूसरी तरफ फेंक दें, इससे वो सामान की तरफ लपक सकता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लंच बॉक्स में देर तक गर्म रहेगा खाना, अपनाएं ये जबरदस्त तरीका

ऐसी और स्टोरीज देखें