कभी 'प्राइवेट' बैंक था SBI,जानें पुराना नाम और कब बना सरकारी

Prashant Srivastav

Jul 19, 2023

SBI के पास 200 साल की विरासत​

देश का सबसे बड़ा बैंक शुरू से सरकार के अधीन नहीं था। वह कभी प्राइवेट बैंक की तरह काम करता था।

Credit: ANI

अंग्रेजों ने शुरू की आधुनिक बैंकिग व्यवस्था

अंग्रेजो ने व्यापार के लिए बंगाल, मद्रास और बांबे प्रेसिडेंसी में तीन बैंक बनाए।

Credit: Twitter

1806 से हुई शुरूआत

साल 1806 में बैंक ऑफ बंगाल, 1840 बैंक ऑफ बांबे और 1843 में बैंक ऑफ मद्रास का गठन हुआ।

Credit: MUMBAI-HERITAGE

​1921 में इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का गठन

साल 1921 में बैंक ऑफ बंगाल, बैंक ऑफ बांबे और बैंक ऑफ मद्रास का विलय कर इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का गठन हुआ।​

Credit: SBI

कॉमर्शियल बैंक बना

इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया के गठन के बाद, वह पूरे ब्रिटिश राज में सेंट्रल बैंक के रूप में काम करने लगा

Credit: SBI

आरबीआई के गठन से बनी राह

साल 1935 एक्ट के तहत आरबीआई का गठन हुआ । और उसके बाद इंपीरियल बैंक का रोल बदल गया।

Credit: SBI

आजादी के बाद नई मांग

आजादी के बाद इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया के राष्ट्रीयकरण की मांग उठने लगी।

Credit: SBI

देश को मिला SBI

साल 1955 में नए कानून के तहत इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का सरकार ने राष्ट्रीयकरण कर दिया और देश को भारतीय स्टेट बैंक मिला।

Credit: ANI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: '0' देखने के चक्कर बाजू वाले मीटर से नहीं हटाएं ध्यान,पेट्रोल पंप पर ऐसे हो रहा है खेल

ऐसी और स्टोरीज देखें