'0' देखने के चक्कर बाजू वाले मीटर से नहीं हटाए ध्यान, पेट्रोल पंप पर ऐसे हो रहा है खेल

Prashant Srivastav

Jul 19, 2023

'0' पर रहती है हमेशा नजर

आम तौर पर जब हम पेट्रोल-डीजल भरवाते हैं तो हमारी नजर 0 मीटर रहती है। जिससे कि गाड़ी में कम तेल न डाला जाय।

Credit: ANI

​दूसरे मीटर में खेल​

दूसरा मीटर घनत्व को बताता है। और इसमें रिटेलर्स हेर-फेर कर मिलावट करते हैं।

Credit: ANI

बताता है शुद्धता

पेट्रोल-डीजल के घनत्व (Density) वाले मीटर इस बात का पता चलता है कि ईंधन कितना शुद्ध है।​

Credit: ANI

ईंजन का सबसे ज्यादा नुकसान​

अगर पेट्रोल-डीजल का घनत्व मानक के अनुसार नहीं है तो उससे एवरेज के साथ-साथ ईंजन की सेहत भी बिगड़ती है।​

Credit: BCCL

डेली अपडेट होता है घनत्व

पेट्रोल पंप पर रिटेलर्स रीफिलिंग के बाद घनत्व को अपडेट करते हैं।

Credit: iStock

हमेशा चेक करें घनत्व

ऐसे में पेट्रोल-डीजल लेते समय 0 मीटर के साथ घनत्व भी चेक करें।

Credit: ANI

ये है सही मानक

डीजल के लिए 820-880 और पेट्रोल के लिए 730-770 किलोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर का घनत्व शुद्ध होता है।

Credit: ANI

बदल लें आदत

अगली बार घनत्व वाले मीटर पर भी नजर रखें।​

Credit: ANI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: व्हिस्की-रम के अलावा कितने प्रकार की होती है शराब, सूरमा भी मान लेंगे हार

ऐसी और स्टोरीज देखें