Jul 19, 2023
आम तौर पर जब हम पेट्रोल-डीजल भरवाते हैं तो हमारी नजर 0 मीटर रहती है। जिससे कि गाड़ी में कम तेल न डाला जाय।
Credit: ANI
दूसरा मीटर घनत्व को बताता है। और इसमें रिटेलर्स हेर-फेर कर मिलावट करते हैं।
Credit: ANI
पेट्रोल-डीजल के घनत्व (Density) वाले मीटर इस बात का पता चलता है कि ईंधन कितना शुद्ध है।
Credit: ANI
अगर पेट्रोल-डीजल का घनत्व मानक के अनुसार नहीं है तो उससे एवरेज के साथ-साथ ईंजन की सेहत भी बिगड़ती है।
Credit: BCCL
पेट्रोल पंप पर रिटेलर्स रीफिलिंग के बाद घनत्व को अपडेट करते हैं।
Credit: iStock
ऐसे में पेट्रोल-डीजल लेते समय 0 मीटर के साथ घनत्व भी चेक करें।
Credit: ANI
डीजल के लिए 820-880 और पेट्रोल के लिए 730-770 किलोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर का घनत्व शुद्ध होता है।
Credit: ANI
अगली बार घनत्व वाले मीटर पर भी नजर रखें।
Credit: ANI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स