Apr 23, 2024
गर्मी के मौसम में कार में सफर करने के दौरान AC का सहारा लेते हैं।
Credit: iStock
लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि कार में एसी चलाने से क्या माइलेज पर फर्क पड़ता है।
Credit: iStock
लोग कहते हैं कि कार में अगर आप एसी चलाते हैं, तो आपकी कार का माइलेज कम हो जाता है।
Credit: iStock
दरअसल ऐसा इसलिए होता है। क्योंकि कार की AC डायरेक्ट कार के इंजन से जुड़ी होती है।
Credit: iStock
ऐसे में एसी चलाने पर इंजन पर ज्यादा प्रेशर आता है, जिससे ज्यादा फ्यूल की खपत होती है।
Credit: iStock
लेकिन एसी चलाने से कार के माइलेज पर बेहद कम असर पड़ता है। 4-5 फीसदी का अंतर आता है।
Credit: iStock
अगर आपकी कार 15kmpl का माइलेज दे रही है. तो एसी चलने पर इसका माइलेज 13kmpl तक पहुंच सकता है।
Credit: iStock
लेकिन आप खड़ी कार में बेहद देर तक एसी चलाएंगे, तो इससे आपका पेट्रोल ज्यादा खत्म होता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स