AC चलाने से क्या कम हो जाता है कार का माइलेज, जान लीजिए जरूरी बात

Rohit Ojha

Apr 23, 2024

कार एसी

गर्मी के मौसम में कार में सफर करने के दौरान AC का सहारा लेते हैं।

Credit: iStock

MI vs DC LIVE SCORE

​माइलेज पर फर्क

लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि कार में एसी चलाने से क्या माइलेज पर फर्क पड़ता है।

Credit: iStock

क्या कम हो जाता है माइलेज

लोग कहते हैं कि कार में अगर आप एसी चलाते हैं, तो आपकी कार का माइलेज कम हो जाता है।

Credit: iStock

क्यों होता है ऐसा

दरअसल ऐसा इसलिए होता है। क्योंकि कार की AC डायरेक्ट कार के इंजन से जुड़ी होती है।

Credit: iStock

​फ्यूल की खपत

ऐसे में एसी चलाने पर इंजन पर ज्यादा प्रेशर आता है, जिससे ज्यादा फ्यूल की खपत होती है।

Credit: iStock

कितना अंतर

लेकिन एसी चलाने से कार के माइलेज पर बेहद कम असर पड़ता है। 4-5 फीसदी का अंतर आता है।

Credit: iStock

ऐसे समझिए

अगर आपकी कार 15kmpl का माइलेज दे रही है. तो एसी चलने पर इसका माइलेज 13kmpl तक पहुंच सकता है।

Credit: iStock

ऐसे होगी तेल की अधिक खपत

लेकिन आप खड़ी कार में बेहद देर तक एसी चलाएंगे, तो इससे आपका पेट्रोल ज्यादा खत्म होता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक्सप्रेस-वे पर क्यों फट रहे कार के टायर, कहीं आप भी नहीं कर रहे ये गलतियां

ऐसी और स्टोरीज देखें