एक्सप्रेस-वे पर क्यों फट रहे कार के टायर, कहीं आप भी नहीं कर रहे ये गलतियां

Rohit Ojha

Apr 23, 2024

टायर फटने से होने वाली दुर्घटनाएं

एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियों के टायर फटने से होने वाली दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं।

Credit: iStock

​टायर क्यों फट रहे हैं

क्या आप जानते हैं कि एक बेहतरीन सड़कर पर गाड़ियों को टायर क्यों फट रहे हैं।

Credit: iStock

कब फटता है टायर

दरअसल टायर तब फटता है जब इससे दबाव वाली हवा तेजी से निकल जाती है।

Credit: iStock

​टायर की कंडीशन

टायर की कंडीशन खराब हो और हवा छेद या किसी तरह के लीकेज के जरिए बाहर निकल जाता है।

Credit: iStock

गर्मी में बढ़ जाती हैं घटनाएं

गर्मी के मौसम में टायर फटने की घटना ज्यादा सुनने और देखने को मिलती है।

Credit: iStock

​टायर का टेंपरेचर

चलती कार का टायर सीधे सड़क के संपर्क में रहता है। घर्षण के कारण टायर का टेंपरेचर बढ़ जाता है।

Credit: iStock

हवा की कमी

टायर फटने करीब 75 फीसदी मामले हवा की कमी की वजह से हुए हैं। टायर में कम हवा हादसे का करण बनी है।

Credit: iStock

​टायर का स्ट्रक्चर

टायर में कम हवा के कारण अधिक लचीलेपन से घर्षण बढ़ जाता है। इसलिए टायर का स्ट्रक्चर डैमेज होने लगता है।

Credit: iStock

हाई स्पीड

लगातार हाई स्पीड से गाड़ी चलाने से सड़क पर टायर फटने की आशंका बढ़ सकती है।

Credit: iStock

ओवरलोडिंग

ओवरलोडिंग की वजह से भी टायर का स्ट्रक्चर चेंज हो जाता है और टायर के फटने की आशंका बढ़ जाती है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कूलर के पानी से क्यों आती है मछली की गंध, खत्म करने का ये है तरीका

ऐसी और स्टोरीज देखें