Dec 4, 2022

UPI पेमेंट में fraud से बचने का ये है तरीका

Medha Chawla

पैसे का लेन-देन आसान

डिजिटल पेमेंट ने पैसे के लेन-देन को आसान बना दिया है। वहीं, इसमें फ्रॉड का डर भी रहता है।

Credit: istock

प्रोजेक्ट प्रतिमा लॉन्च

डिजिटल पेमेंट में फ्रॉड को कम करने के लिए पेमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया ने प्रोजेक्ट प्रतिमा को लॉन्च किया है।

Credit: istock

दिया जाएगा मानक रूप

प्रोजेक्ट प्रतिमा के तहत पेमेंट ऐप्स और उनमें दिखने वाले आइकॉन्स को एक मानक रूप दिया जाएगा। इससे सही और गलत की पहचान हो सकेगी।

Credit: istock

अलग-अलग आइकॉन

अलग-अलग पेमेंट ऐप्स अभी अलग-अलग आइकॉन का इस्तेमाल करते हैं। इस कारण पेमेंट करने में ग्राहकों को काफी दिक्कत होती है।

Credit: istock

होंगे एक जैसे आइकॉन

प्रोजेक्ट प्रतिमा के तहत बेसिक पेमेंट एक्शंस और प्रोसेस के लिए एक जैसे दिखने वाले आइकॉन्स तैयार किए जाएंगे।

Credit: istock

फ्रॉड के मामले

साल 2022 में अप्रैल से जून तक यूपीआई फ्रॉड के लगभग 84 हजार से अधिक मामलों की शिकायत आ चुकी है।

Credit: istock

वॉलेंटियर्स डिजाइनर्स शामिल

प्रोजेक्ट प्रतिमा को लागू करने में सेतु, अमेजन पे, पेटीएम समेत कई यूपीआई ऐप्स के वॉलेंटियर्स डिजाइनर्स शामिल हैं।

Credit: istock

सबसे बड़ी संस्था

पेमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया पेमेंट और सेटेलमेंट से जुड़ी सबसे बड़ी संस्था है।

Credit: istock

​डिजिटल पेमेंट्स का इस्तेमाल

पीसीआई के चीफ एग्जीक्यूटिव गौरव चोपड़ा के मुताबिक फ्रॉड के डर से कई लोग अभी डिजिटल पेमेंट्स का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: इन डॉक्यूमेंट्स के होने पर ही आप बनवा सकते हैं AADHAAR CARD, देखिए पूरी लिस्ट