Dec 4, 2022
डिजिटल पेमेंट ने पैसे के लेन-देन को आसान बना दिया है। वहीं, इसमें फ्रॉड का डर भी रहता है।
Credit: istock
डिजिटल पेमेंट में फ्रॉड को कम करने के लिए पेमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया ने प्रोजेक्ट प्रतिमा को लॉन्च किया है।
Credit: istock
प्रोजेक्ट प्रतिमा के तहत पेमेंट ऐप्स और उनमें दिखने वाले आइकॉन्स को एक मानक रूप दिया जाएगा। इससे सही और गलत की पहचान हो सकेगी।
Credit: istock
अलग-अलग पेमेंट ऐप्स अभी अलग-अलग आइकॉन का इस्तेमाल करते हैं। इस कारण पेमेंट करने में ग्राहकों को काफी दिक्कत होती है।
Credit: istock
प्रोजेक्ट प्रतिमा के तहत बेसिक पेमेंट एक्शंस और प्रोसेस के लिए एक जैसे दिखने वाले आइकॉन्स तैयार किए जाएंगे।
Credit: istock
साल 2022 में अप्रैल से जून तक यूपीआई फ्रॉड के लगभग 84 हजार से अधिक मामलों की शिकायत आ चुकी है।
Credit: istock
प्रोजेक्ट प्रतिमा को लागू करने में सेतु, अमेजन पे, पेटीएम समेत कई यूपीआई ऐप्स के वॉलेंटियर्स डिजाइनर्स शामिल हैं।
Credit: istock
पेमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया पेमेंट और सेटेलमेंट से जुड़ी सबसे बड़ी संस्था है।
Credit: istock
पीसीआई के चीफ एग्जीक्यूटिव गौरव चोपड़ा के मुताबिक फ्रॉड के डर से कई लोग अभी डिजिटल पेमेंट्स का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More