Dec 3, 2022

इन डॉक्यूमेंट्स के होने पर ही आप बनवा सकते हैं AADHAAR CARD, देखिए पूरी लिस्ट

दीपक पोखरिया

पासपोर्ट, पैन या हो राशन कार्ड

नाम और फोटो युक्त पहचान प्रमाण डाक्यूमेंट्स में आप अपना पासपोर्ट, पैन कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र, पेंशन फोटो कार्ड, शस्त्र लाइसेंस, फोटो बैंक एटीएम कार्ड, फोटो क्रेडिट कार्ड से बना सकते हैं।

Credit: iStock

स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड या हो किसान फोटो पासबुक

इसके अलावा फोटो युक्त पहचान प्रमाण डाक्यूमेंट्स में आप स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड, किसान फोटो पासबुक, CGHS या ECHS फोटो कार्ड, डाक विभाग द्वारा जारी किए गए नाम और फोटो होने का पता कार्ड भी चल सकता है।

Credit: Twitter

विकलांगता पहचान पत्र या हो विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र

राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार की ओर से लेटरहेड पर जारी किए गए फोटो की पहचान वाले प्रमाणपत्र,विकलांगता पहचान पत्र/संबंधित राज्य/संघ शासित सरकारों/ प्रशासनों द्वारा जारी किए गए विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र भी चल सकता है।

Credit: iStock

राशन कार्ड या फिर हो वोटर आईडी

वहीं नाम और पता युक्त पते का प्रमाण डाक्यूमेंट्स की सूची में आप पासपोर्ट, पासबुक, डाकघर पासबुक, राशन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली का बिल, पानी का बिल, टेलीफोन लैंडलाइन बिल, संपत्ति कर रसीद, क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट, बीमा पॉलिसी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: iStock

पेंशन फोटो कार्ड या फिर हो वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र

इसके अलावा पेंशन फोटो कार्ड, स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड, किसान फोटो पासबुक, वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र, डाक विभाग द्वारा जारी किए गए नाम और फोटो होने का पता कार्ड, गैस कनेक्शन बिल, पति या पत्नी का पासपोर्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: Twitter

या फिर हों ये डॉक्यूमेंट्स

साथ ही आप बैंक द्वारा लेटरहेड पर जारी किया गया आपके फोटो वाला हस्ताक्षरित पत्र, पंजीकृत कंपनी द्वारा लेटरहेड पर जारी किया गया आपके फोटो वाला हस्ताक्षरित पत्र, मान्यता प्राप्त शिक्षण अनुदेश द्वारा लेटरहेड पर जारी किया गया आपके फोटो वाला हस्ताक्षरित पत्र का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: iStock

जन्म तिथि के प्रमाण पत्र में हो ये जरूरी डाक्यूमेंट्स

जन्म तिथि के प्रमाण डाक्यूमेंट्स की सूची में जन्म प्रमाण पत्र, SSLC पुस्तक/सर्टिफिकेट पासपोर्ट, ग्रुप A राजपत्रित अधिकारी द्वारा लेटरहेड पर जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र इस्तेमाल होगा।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: अगर वोटर लिस्ट में नहीं है आपका नाम, तो ऐसे करें ऑनलाइन चेक