Nov 24, 2023
पेट्रोल एक ऐसा ईंधन है, जिसे दुनियाभर की गाड़ियों में इस्तेमाल होता है।
Credit: iStock
हर देश की सरकार के लिए पेट्रोल कमाई एक जरिया है, सरकारें इस पर टैक्स वसूलती हैं।
Credit: iStock
दुनिया के अलग-अलग देशों में पेट्रोल की कीमतें अलग-अलग होती हैं।
Credit: iStock
अमेरिका में भी भारत की तरह की पट्रोल की कीमतों में बदलाव होता रहता है।
Credit: iStock
अमेरिका में मौजूदा समय में पट्रोल की कीमत 1.002 डॉलर प्रति लीटर है।
Credit: iStock
अगर भारतीय रुपये में देखें, तो पेट्रोल की कीमत 83.52 रुपये के आसपास बनती है।
Credit: iStock
अमेरिका में पेट्रोल को गैलन में मापा जाता है। इस हिसाब से एक गैलन की कीमत 3.655 डॉलर बनती है।
Credit: iStock
भारत में पट्रोल की औसत कीमत 90 रुपये प्रति लीटर से अधिक है।
Credit: iStock
भारत में एक गैलन पट्रोल की कीमत 304.61 रुपये होगी। यानी अमेरिका में पट्रोल भारत के मुकाबले सस्ता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स