​अमेरिका में एक लीटर पेट्रोल कितने का मिलता है, भारत से सस्ता या महंगा

Rohit Ojha

Nov 24, 2023

दुनियाभर में इस्तेमाल

पेट्रोल एक ऐसा ईंधन है, जिसे दुनियाभर की गाड़ियों में इस्तेमाल होता है।

Credit: iStock

IND vs AUS Live Score

पेट्रोल पर टैक्स

हर देश की सरकार के लिए पेट्रोल कमाई एक जरिया है, सरकारें इस पर टैक्स वसूलती हैं।

Credit: iStock

अलग-अलग रेट

दुनिया के अलग-अलग देशों में पेट्रोल की कीमतें अलग-अलग होती हैं।

Credit: iStock

अमेरिका में भी बदलता है भाव

अमेरिका में भी भारत की तरह की पट्रोल की कीमतों में बदलाव होता रहता है।

Credit: iStock

अमेरिका में कीमत

अमेरिका में मौजूदा समय में पट्रोल की कीमत 1.002 डॉलर प्रति लीटर है।

Credit: iStock

भारतीय रुपये में रेट

अगर भारतीय रुपये में देखें, तो पेट्रोल की कीमत 83.52 रुपये के आसपास बनती है।

Credit: iStock

एक गैलन की कीमत

अमेरिका में पेट्रोल को गैलन में मापा जाता है। इस हिसाब से एक गैलन की कीमत 3.655 डॉलर बनती है।

Credit: iStock

पेट्रोल की औसत कीमत

भारत में पट्रोल की औसत कीमत 90 रुपये प्रति लीटर से अधिक है।

Credit: iStock

भारत में एक गैलन की कीमत

भारत में एक गैलन पट्रोल की कीमत 304.61 रुपये होगी। यानी अमेरिका में पट्रोल भारत के मुकाबले सस्ता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सेविंग और करंट बैंक अकाउंट में अंतर जानते हैं आप, कौन सा है आपके लिए बेस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें