Jan 7, 2023

घर बैठे आधार कार्ड से ऐसे खोलें NPS अकाउंट, जानिए पूरी प्रोसेस

Medha Chawla

2004 में हुई थी शुरुआत

नेशनल पेंशन स्कीम यानी NPS की शुरुआत एक जनवरी 2004 में हुई थी। इस योजना में सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी निवेश कर सकते हैं।

Credit: istock

भारतीय और अप्रवासीय खोल सकते हैं खाता

18 साल से लेकर 70 साल की आयु के बीच कोई भी भारतीय नागरिक व अप्रवासी भारतीय खाता खोल सकता है।

Credit: istock

डाकघर जाने की जरूरत नहीं

पोस्ट ऑफिस में भी आप एनपीएस खाता खुलवा सकते हैं। इसके लिए आपको डाकघर जाने की भी जरूरत नहीं है।

Credit: istock

ऐसे खोलें खाता

आधार से e-KYC के जरिए आप एनपीएस का खाता घर बैठे खुलवा सकते हैं। आप www.enps.nsdl.com पर जाएं।

Credit: istock

चुनें ये ऑप्शन

वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। इसके register with Aadhar ऑप्शन को चुनें।

Credit: istock

डालें अपना आधार नंबर

ऑप्शन चुनने के बाद आप अपना आधार नंबर डालें। इसके बाद ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।

Credit: istock

भरनी होगी डिटेल्स

आपको अपनी सारी डिटेल्स भरनी होगी। इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए स्कैन साइन अपलोड करने होंगे।

Credit: istock

आएगा पेमेंट गेटवे

आपके पास एनपीएस का पेमेंट गेटवे आएगा। आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।

Credit: istock

कर सकते हैं नई तस्वीर अपलोड

यदि आप आधार से मिली फोटो को बदलना चाहते हैं तो अपनी नई तस्वीर अपलोड कर सकते हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: नोएडा में ऐसे करें ई साइकिल की राइड