Jan 7, 2023
नेशनल पेंशन स्कीम यानी NPS की शुरुआत एक जनवरी 2004 में हुई थी। इस योजना में सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी निवेश कर सकते हैं।
Credit: istock
18 साल से लेकर 70 साल की आयु के बीच कोई भी भारतीय नागरिक व अप्रवासी भारतीय खाता खोल सकता है।
Credit: istock
पोस्ट ऑफिस में भी आप एनपीएस खाता खुलवा सकते हैं। इसके लिए आपको डाकघर जाने की भी जरूरत नहीं है।
Credit: istock
आधार से e-KYC के जरिए आप एनपीएस का खाता घर बैठे खुलवा सकते हैं। आप www.enps.nsdl.com पर जाएं।
Credit: istock
वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। इसके register with Aadhar ऑप्शन को चुनें।
Credit: istock
ऑप्शन चुनने के बाद आप अपना आधार नंबर डालें। इसके बाद ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
Credit: istock
आपको अपनी सारी डिटेल्स भरनी होगी। इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए स्कैन साइन अपलोड करने होंगे।
Credit: istock
आपके पास एनपीएस का पेमेंट गेटवे आएगा। आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।
Credit: istock
यदि आप आधार से मिली फोटो को बदलना चाहते हैं तो अपनी नई तस्वीर अपलोड कर सकते हैं।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More