Jan 7, 2023

BY: Medha Chawla

नोएडा में ऐसे करें ई साइकिल की राइड

15 दिन के बाद नोएडा की सड़कों पर दिखने लगेंगी ई साइकिल

15 दिनों के बाद ये ई साइकिल नोएडा की सड़कों पर दिखने लगेंगी।

Credit: iStock

पहले फेज में चलाई जाएंगी 310 ई साइकिल

पहले फेज में कंपनी 310 ई साइकिल सड़क पर उतारने जा रही है। ये सभी साइकिल एप बेस्ड होंगी।

Credit: iStock

62 स्थानों पर बनाए गए हैं ई डॉक स्टेशन

ई-साइकिल के लिए शहर में 62 स्थानों पर ई डॉक स्टेशन भी बनाए गए है।

Credit: iStock

हर स्टेशन से 10 ई साइकिल चलेंगी

प्रत्येक स्टेशन से 10 ई साइकिल चलेंगी। यानी 62 डॉक स्टेशनों पर 620 ई साइकिलों का संचालन किया जाएगा।

Credit: iStock

डॉक स्टैंड से एप से मिलेगी साइकिल

नोएडा के लोग डॉक स्टैंड से एप के माध्यम से साइकिल लेंगे और वे उन्हें किसी भी डॉकिंग स्टेशन पर जमा कर सकते हैं।

Credit: iStock

यातायात दबाव कम होने के साथ प्रदूषण से मिलेगी राहत

ई साइकिल से यातायात दबाव कम होगा और प्रदूषण से राहत मिलेगी। ये योजना पीपीपी मॉडल पर चलेगी।

Credit: iStock

एक ई-साइकिल का दिन में तीन बार हो सकेगा इस्तेमाल

एक ई-साइकिल कम से कम दिन में तीन बार प्रयोग में लाई जाएगी।

Credit: iStock

सालाना 1125 टन कार्बन रेडिएशन होगा कम

नोएडा में ई साइकिल से सालाना 1125 टन कार्बन रेडिएशन को कम किया जा सकेगा।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ई पास के जरिए देखें गणतंत्र दिवस की परेड, ऐसे करें डाउनलोड

ऐसी और स्टोरीज देखें