हर हेलमेट में नहीं होते ये सेफ्टी फीचर्स, जान बचानी है तो खरीदने से पहले करें चेक

Kashid Hussain

Jul 17, 2023

​चालान से बचाव​

अकसर लोग हेलमेट सिर्फ चालान से बचने के लिए खरीदते हैं

Credit: iStock

​ब्रांड या स्टाइल ​

ब्रांड या स्टाइल के लिए हेलमेट खरीदने वालों की भी कमी नहीं है

Credit: iStock

​सेफ्टी के लिए खरीदें​

मगर हेलमेट सिर्फ चालान से बचने या स्टाइल के लिए नहीं बल्कि सेफ्टी के लिए होता है

Credit: iStock

Surf Excel History

​ISI मार्क जरूरी​

हेलमेट खरीदने से पहले उसकी सेफ्टी रेटिंग और ISI मार्क जरूर चेक करें

Credit: iStock

​डबल-डी लॉक​

हेलमेट में डबल-डी लॉक को जरूर चेक करना चाहिए, जो इसकी सेफ्टी में सबसे अहम है

Credit: iStock

​हेलमेट में लॉकिंग ​

हेलमेट में लॉकिंग के लिए दो मेटल डी-रिंग होते हैं, जो हेलमेट को सिर से मजबूती से बांधते हैं

Credit: iStock

​डी-लॉक हेलमेट​

झटका लगने पर भी ये डी-लॉक हेलमेट को सिर से बाहर नहीं निकलने देते

Credit: iStock

​सेफ्टी की उम्मीद​

आपके सिर पर हेलमेट रहता है, जिससे सेफ्टी की संभावना ज्यादा रहती है

Credit: iStock

अलग बाइक अलग हेलमेट​

हर बाइक के लिए अलग हेलमेट सही माना जाता है। खरीदने से पहले इस पर भी गौर करें

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आसमान में ऐसे मोड़े जाते हैं हेलीकॉप्टर, पायलट के सेकेंड की चूक पड़ सकती है भारी

ऐसी और स्टोरीज देखें