Jul 16, 2023
हम सभी जानते हैं कि हेलीकॉप्टर अपने बड़े पंखे की मदद से जमीन से ऊपर हवा में उड़ जाता है
Credit: iStock
लेकिन सवाल यह है कि वह हवा में मुड़ता कैसे है? हवाई जहाज की तरह हेलीकॉप्टर में विंग्स तो होते नहीं है। आज यही जानेंगे कि हेलीकॉप्टर हवा में दाएं-बाएं और आगे पीछे की तरफ कैसे जाता है।
Credit: iStock
हेलीकॉप्टर को जमीन से ऊपर उड़ाना आसान है लेकिन दाएं या बाएं मोड़ने और आगे या पीछे बढ़ाना सबसे चुनौतीपूर्ण काम है।
Credit: iStock
हेलीकॉप्टर को मोड़ने के लिए भी AIRFOIL सिद्धांत काम आता है। इसे कार की तरह लेफ्ट राइट टर्न नहीं किया जा सकता।
Credit: iStock
इसमें न्यूटन की गति का दूसरा नियम काम करता है। मोड़ने के लिए विमान के विग्स की मदद से हेलीकॉप्टर को झुकाया जाता है। जिस दिशा में हेलीकॉप्टर झुक जाता है, उसी दिशा में आगे बढ़ने लगता है, लेकिन यह इतना आसान नहीं है।
Credit: iStock
विमान को मोड़ने के लिए SWASH PLATE का उपयोग किया जाता है। यदि यह प्लेट काम नहीं करेगी तो पूरा हेलीकॉप्टर ठप्प पड़ जाएगा।
Credit: iStock
पायलट के लिए चैलेंजिंग बात यह है कि यदि उसे बाईं ओर मोड़ना है तो प्लेट को आगे की तरफ झुकाना होगा। उसे ध्यान रखना होता है कि प्लेट को कितना झुकाया जाए ताकि हेलीकॉप्टर मुड़े ना कि पलटे।
Credit: iStock
इससे भी बड़ी चैलेंजिंग बात यह है कि हेलीकॉप्टर में पायलट द्वारा आर्डर करते ही एक्टिविटी नहीं होती बल्कि थोड़ी देर बाद होती है। पायलट को पूर्वानुमान पर काम करना होता है। यानी जहां टर्न होना है वहां से थोड़ी देर पहले प्लेट को झुकाना पड़ता है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More