Mar 6, 2024

​ये हैं पाकिस्तान के सबसे आलीशान होटल, एक रात के देने होते हैं इतने पैसे

Pawan Mishra

​रेटिंग

ट्रिप एडवाइजर ने इन होटल्स को 4.5 या 5 स्टार रेटिंग दी है। जानते हैं यहां एक रात के लिए आपको कितने पैसे देने होंगे।

Credit: Trip-Advisor

एवरी टावर्स कराची

फ्री वाईफाई, कार हायर, पूल, स्पा और पार्किंग जैसी सुविधाओं से लैस इस होटल में एक रात के लिए आपको 29,319 रुपए देने होंगे।

Credit: Trip-Advisor

​क्वेटा सेरेना होटल

फ्री वाईफाई, स्पा, पूल और कार हायर सुविधाओं से लैस इस होटल में एक रात के लिए आपको 12,983 रुपए देने होंगे।

Credit: Trip-Advisor

पर्ल कंटीनेंटल लाहौर

यहां फ्री वाईफाई, पार्किंग, स्पा, पूल और कार हायर जैसी सुविधाएं मिलती हैं और एक रात के लिए आपको 10,630 रुपए देने होंगे।

Credit: Trip-Advisor

​द निशत होटल

यहां आपको फ्री वाईफाई, कार हायर और पूल जैसी सुविधाएं मिलती हैं और आपको एक रात लिए 18,936 रुपए देने होंगे।

Credit: Trip-Advisor

​ड्रीमवर्ल्ड रिजोर्ट

यहां गोल्फ कोर्स भी मिलता है। प्राइवेट बालकनी, फ्री वाईफाई वाले इस होटल में एक रात के लिए आपको 8230 रुपए देने होंगे।

Credit: Trip-Advisor

​जेवर पर्ल

फ्री वाईफाई, कार हायर, पार्किंग जैसी सुविधाओं वाले इस होटल में एक रात ठहरने के लिए आपको 11,439 रुपए देने होंगे।

Credit: Trip-Advisor

गिलगिट सेरेना

फ्री वाईफाई, ब्रेकफास्ट, पार्किंग और कार हायर सुविधाओं से लैड इस होटल में एक रात के लिए आपको 8441 रुपए देने होंगे।

Credit: Trip-Advisor

Thanks For Reading!

Next: अंडरवाटर मेट्रो में ट्रैवल करने के लिए देना होगा इतना किराया, ये है टाइमिंग और रूट