Mar 6, 2024

​अंडरवाटर मेट्रो में ट्रैवल करने के लिए देना होगा इतना किराया, ये है टाइमिंग और रूट

Pawan Mishra

​देश की पहली

कोलकाता आज इतिहास रचने के लिए तैयार है और आज देश में पहली अंडरवाटर मेट्रो की शुरुआत होने जा रही है।

Credit: Times-Now-Digital

​नया सेक्शन

कोलकाता मेट्रो के विस्तार में हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड के बीच नए सेक्शन पर नदी के नीचे टनल से मेट्रो गुजरेगी।

Credit: Times-Now-Digital

लागत

देश के पहले अंडरवाटर मेट्रो कॉरिडोर को बनाने में 4965 करोड़ रुपयों की लागत आई है और यह 4.8 किलोमीटर लंबा है।

Credit: Times-Now-Digital

​रूट

देश के पहले अंडरवाटर मेट्रो कॉरिडोर का रूट हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड के बीच बनाया गया है और यह 4.8 किलोमीटर लंबा है।

Credit: Times-Now-Digital

​महत्त्व

यह अंडरवाटर सेक्शन ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर का दूसरा सेक्शन है जो हावड़ा मैदान से सॉल्ट लेक सेक्टर 5 तक बनाया जाएगा।

Credit: Times-Now-Digital

​किराया

पहले 2 किलोमीटर के लिए किराया मात्र 5 रुपए है जिसके बाद यह 10 रुपए, 15 रुपए, 20 रुपए से 50 रुपए तक पहुंच जाता है।

Credit: Times-Now-Digital

​सबसे गहरा

देश का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन हावड़ा होगा जो सतह से 33 मीटर नीचे मौजूद है। ये टनल नदी के लेवल से 32 मीटर नीचे है।

Credit: Times-Now-Digital

​कितनी दूर कितनी तेज

हुगली नदी के नीचे मेट्रो 520 मीटर की दूरी तय करेगी और इस दूरी को मेट्रो मात्र 45 सेकंड में ही तय कर लेगी।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: स्मार्टफोन चार्ज करने पर कितनी यूनिट खर्च होती है बिजली, जानें पूरा कैलकुलेशन