लिक्विड या पाउडर कौन सा डिटर्जेंट कपड़ों के लिए बेस्ट, एक मिनट में जानें हकीकत

Kashid Hussain

Aug 23, 2023

​दो तरह के डिटर्जेंट​

कपड़ों की धुलाई के लिए डिटर्जेंट यूज किया जाता है। मार्केट में दो तरह के डिटर्जेंट मिलते हैं - लिक्विड और पाउडर

Credit: iStock

​डिटर्जेंट में कई अंतर​

लिक्विड और पाउडर दोनों तरह के डिटर्जेंट में कई अंतर हैं। हम आपको बताएंगे इनमें बेहतर और किफायती कौन सा है

Credit: iStock

​पाउडर डिटर्जेंट ज्यादा पावरफुल​

लिक्विड डिटर्जेंट के मुकाबले पाउडर डिटर्जेंट ज्यादा पावरफुल होता है

Credit: iStock

​तेल और ग्रीस के दाग ​

लिक्विड डिटर्जेंट से आप डेली कपड़ों पर लगने वाले धब्बों के अलावा तेल और ग्रीस के दाग घटा सकते हैं

Credit: iStock

Chandrayaan 3 Live Tracker

गाढ़े और जिद्दी धब्बे

मगर गाढ़े और जिद्दी धब्बों को हटाने के लिए पाउडर डिटर्जेंट काम आता है

Credit: iStock

​लिक्विड डिटर्जेंट महंगा​

कीमत की बात करें तो लिक्विड डिटर्जेंट पाउडर डिटर्जेंट के मुकाबले महंगा होता है

Credit: iStock

​आसानी से घुलता है लिक्विड डिटर्जेंट​

पानी में आसानी से घुलने के कारण लिक्विड डिटर्जेंट को कपड़े धोने के लिए पाउडर डिटर्जेंट से ज्यादा बेहतर माना जाता है

Credit: iStock

​कपड़ों को सॉफ्ट रखता है ​

लिक्विड डिटर्जेंट कपड़ों को सॉफ्ट रखता है और आपके कपड़े लंबे समय तक चल सकते हैं

Credit: iStock

हार्ड वॉटर में कौन है बेस्ट

नल के पानी को हार्ड वॉटर माना जाता है। इस पानी में भी लिक्विड डिटर्जेंट ज्यादा बेहतर होता है

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: राशन कार्ड में मोबाइल नंबर ऐसे करें अपडेट, केवल 5 मिनट का है काम

ऐसी और स्टोरीज देखें