Sep 30, 2024
टीवी खरीदते समय हम LCD, LED जैसे शब्द सुनते हैं। दरअसल यह स्क्रीन की क्वालिटी होती है। लेकिन इसका असर बिजली खपत पर भी होता है।
Credit: istock
क्या आप जानते हैं LCD vs LED में से कौन-सी स्मार्ट टीवी ज्यादा बिजली खाती है।
Credit: istock
LCD और LED टीवी के बिजली खपत के मामले में मुख्य अंतर उनके बैकलाइटिंग सिस्टम में होता है।
Credit: istock
LCD टीवी में CCFL (Cold Cathode Fluorescent Lamp) बैकलाइटिंग का इस्तेमाल होता है, जो स्क्रीन को रोशन करने के लिए ज्यादा बिजली खाती है।
Credit: istock
यह पुरानी तकनीक है, और बिजली की खपत भी अधिक होती है क्योंकि CCFL लाइटें पूरी स्क्रीन को एकसाथ जलाती हैं, चाहे जो भी विजुअल दिख रहा हो।
Credit: istock
LED टीवी में लाइट-एमिटिंग जंक्शन रेक्टिफायर या LED बैकलाइटिंग का इस्तेमाल होता है। यह LCD के मुकाबले कम बिजली खपत करती है।
Credit: istock
LED जरूरत के हिसाब से स्क्रीन के अलग-अलग हिस्सों को रोशन करती हैं। इसके कारण LED टीवी की बिजली खपत कम होती है।
Credit: istock
LED टीवी कम बिजली खाती है क्योंकि इसका बैकलाइटिंग सिस्टम अधिक ऊर्जा कुशल होता है। इसके विपरीत, पुरानी LCD टीवी अधिक बिजली खपत करती है। इसके अलावा LED TV की स्क्रीन क्वालिटी भी बेहतर होती है।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More