तकिया की भी होती है एक्सपायरी डेट, इतने समय बाद तुरंत बदल डालिए

Rohit Ojha

Oct 19, 2023

एक्सपायरी डेट

मेडिकल स्टोर से दवा खरीदते वक्त सबसे पहले उसके ऊपर लिखी एक्सपायरी डेट देखते हैं।

Credit: iStock

​तकिया को लेकर लापरवाही

यही आदत खाने-पीने का सामान खरीदते वक्त भी अपनाते हैं, पर क्या तकिया को लेकर ऐसा किया है।

Credit: iStock

​तकिये की एक्सपायर डेट

शायद ही आपने कभी ये सोचा हो कि आपका तकिये की भी एक्सपायर डेट हो सकती है।

Credit: iStock

फाइबर पर निर्भर

हालांकि तकिये का एक्सपायर हो जाना उसमें भरे फाइबर पर निर्भर करता है।

Credit: iStock

हल्की क्वालिटी के फाइबर

हल्की क्वालिटी के फाइबर से बना तकिया छह महीने में बदलने लायक हो जाता है।

Credit: iStock

8 साल चल सकता है तकिया

वहीं, अच्छे फेदर और ऊन से बना तकिया आठ साल तक भी चलता सकता है।

Credit: iStock

इन बातों का रखें ध्यान

तकिया हमेशा सही ही नजर आता है, लेकिन ये कुछ वक्त बाद धूल, गंदगी, तेल, बाल से भर जाता है।

Credit: iStock

​तकिये का आकार

तकिये का आकार भी बदल जाता है और इस तरह की तकिया पर सिर रखकर सोने से गर्दन में दर्द की समस्या हो सकती है।

Credit: iStock

1 से 2 साल में बदलने की सलाह

ज्यादातर विशेषज्ञ हर 1 से 2 साल में तकिया बदलने की सलाह देते हैं। ऐसा करने से आप एलर्जी जैसी समस्या से दूर रहेंगे।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक डील और सस्ती होगी विदेशी शराब, जॉनी वॉकर- शिवास रीगल का तो पूछो मत

ऐसी और स्टोरीज देखें