Nov 16, 2022

UK में भारतीयों के लिए 3000 जॉब्स, जानें कैसे पाएं Visa और कहां करें अप्लाई

दीपक पोखरिया

हर साल 3,000 वीजा जारी करेगा यूके

नई यूके-इंडिया यंग प्रोफेशनल्स स्कीम के तहत यूके सालाना भारतीय यंग प्रोफेशनल्स के लिए 3,000 वीजा जारी करेगा।

Credit: iStock

18-30 साल की उम्र वालों को मिलेगा वीजा

18-30 साल की उम्र के भारतीय यंग प्रोफेशनल्स को ही ये वीजा दिया जाएगा।

Credit: iStock

दो साल तक रहने और काम के लिए आ सकेंगे यूके

इस स्कीम के तहत जरूरी एजुकेशन या डिग्री वाले भारतीय युवा प्रोफेशनल्स को वीजा मिलने के बाद दो साल तक रहने और काम करने के लिए यूके आ सकते हैं।

Credit: iStock

भारत को मिल रहा है सबसे पहले स्कीम का फायदा

इस स्कीम का फायदा सबसे पहले भारत को ही दिया जा रहा है।

Credit: iStock

2023 की शुरुआत में एक्टिव होगी स्कीम

ये स्कीम 2023 की शुरुआत में एक्टिव कर दी जाएगी।

Credit: iStock

ऑफिशियल वेबसाइट gov.uk पर आएगी पूरी डिटेल

यूके सरकार की ओर से डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी होने का बाद आप ऑफिशियल वेबसाइट gov.uk पर इसकी डिटेल देख सकेंगे।

Credit: iStock

स्कीम से भारत-यूके के संबंध होंगे मजबूत

भारत और यूके के संबंध को मजबूत बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की जा रही है।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: अगर चाहते हैं बाली घूमना, तो इस तरह करें अपना ट्रिप प्लान