Nov 16, 2022

अगर चाहते हैं बाली घूमना, तो इस तरह करें अपना ट्रिप प्लान

दीपक पोखरिया

एडवांस में बुक कराएं फ्लाइट का टिकट

आप बाली फ्लाइट से जा सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपकी यात्रा सस्ती हो तो आपको एयर टिकट पहले कराना चाहिए, क्योंकि ये काफी सस्ता पड़ता है।

Credit: iStock

वीजा

30 दिनों से कम समय के लिए बाली जाने वाले भारतीय यात्रियों को किसी वीजा की आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन आपको बस इमिग्रेशन काउंटर से वीजा छूट स्टैंप प्राप्त करनी होती है, वो भी बिना एक पैसा खर्च किए।

Credit: iStock

कितनी है करेंसी की वैल्यू

इंडोनेशिया की करेंसी इंडोनेशियाई रुपया या आईडीआर है आपको ये जानकर खुशी होगी कि भारत की करेंसी की कीमत इंडोनेशिया से ज्यादा है। अभी भारत का एक रुपया इंडोनेशिया का 192 रुपए है।

Credit: iStock

बाली में घूमने की जगह

अपनी बाली यात्रा में आपको जटिलु चावल की छतें, माउंट बटूर, जिम्बरन बे, तनाह लोट मंदिर, नुसा पेनिडा द्वीप और उलुवातु मंदिर जरूर जाना चाहिए।

Credit: iStock

कितने दिन का बनाएं बाली का प्लान

अगर आप बाली घूमने की सोच रहे हैं तो आपको कम से कम एक हफ्ते का प्लान बनाना चाहिए। एक हफ्ते में आप अच्छे से बाली घूम सकते हैं।

Credit: iStock

होटल का किराया

बाली में आपको 800 से 1000 भारतीय रुपए में अच्छे होटल मिल जाते हैं।

Credit: iStock

कब जाएं बाली

आपको अक्टूबर से मार्च के महीनों के दौरान बाली की यात्रा का प्लान बनाना चाहिए। इस दौरान यहां का तापमान और मौसम सुखद होता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: जल्द कॉल करने पर नंबर के साथ दिखेगा अब नाम, TRAI देगा ये फीचर