Jun 1, 2024

AC के साथ कितना जरूरी है पंखा, ऐसे कमरा बन जाएगा मनाली

Pawan Mishra

तापमान की हाफ सेंचुरी

भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है और कुछ शहरों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है।

Credit: iStock

AC हुआ जरूरी

भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग AC के साथ-साथ पंखा भी चला रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इससे कूलिंग कम भी हो सकती है।

Credit: iStock

कूलिंग और गर्मी

AC कमरे की हवा को ठंडा करता है लेकिन पंखे की मोटर गर्म हो जाती है जिससे हवा भी गर्म ही मिलती है।

Credit: iStock

फुल स्पीड पर पंखा

लोग फुल स्पीड पर पंखा चलाते हैं जिससे AC की हवा, पंखे की हवा से टकरा के कूलिंग कम करती है।

Credit: iStock

टॉप फ्लोर की झंझट

वहीं अगर टॉप फ्लोर पर रहते हैं तो पंखा गर्म हवा ही फेंकता है, अब सवाल है कि ऐसे में कूलिंग कैसे बढ़ाई जाए?

Credit: iStock

​पंखा बंद, AC चालू

पंखा बंद कर दें ताकि गर्म हवाएं AC की ठंडी हवाओं से न टकरायें और कमरे में कूलिंग रहे।

Credit: iStock

कम स्पीड पर पंखा

पंखे को फुल स्पीड पर न चलाएं और इसे कम स्पीड पर चलाएं जिससे AC की हवा कमरे के हर कोने तक पहुंचे।

Credit: iStock

पर्दों का इस्तेमाल

AC की कूलिंग बनी रहे इसलिए खिडकियों पर परदे जरूर लगा लें जिससे कि धूप कमरे को गर्म न करे।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: AC से नहीं निकल रहा है पानी, क्या ये है खतरे की निशानी