Jun 1, 2024
भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है और कुछ शहरों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है।
Credit: iStock
भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग AC के साथ-साथ पंखा भी चला रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इससे कूलिंग कम भी हो सकती है।
Credit: iStock
AC कमरे की हवा को ठंडा करता है लेकिन पंखे की मोटर गर्म हो जाती है जिससे हवा भी गर्म ही मिलती है।
Credit: iStock
लोग फुल स्पीड पर पंखा चलाते हैं जिससे AC की हवा, पंखे की हवा से टकरा के कूलिंग कम करती है।
Credit: iStock
वहीं अगर टॉप फ्लोर पर रहते हैं तो पंखा गर्म हवा ही फेंकता है, अब सवाल है कि ऐसे में कूलिंग कैसे बढ़ाई जाए?
Credit: iStock
पंखा बंद कर दें ताकि गर्म हवाएं AC की ठंडी हवाओं से न टकरायें और कमरे में कूलिंग रहे।
Credit: iStock
पंखे को फुल स्पीड पर न चलाएं और इसे कम स्पीड पर चलाएं जिससे AC की हवा कमरे के हर कोने तक पहुंचे।
Credit: iStock
AC की कूलिंग बनी रहे इसलिए खिडकियों पर परदे जरूर लगा लें जिससे कि धूप कमरे को गर्म न करे।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More