May 31, 2024
AC कमरे की हवा में मौजूद अतिरिक्त नमी को खींचता है और गर्मी से राहत प्रदान करता है।
Credit: iStock
कमरे की हवा से खींची गई यह नमी ही पानी बनकर AC से ड्रेन पाइप के माध्यम से बाहर निकल जाती है।
Credit: iStock
लेकिन कभी-कभी आपके AC से पानी नहीं निकलता और यह AC में समस्या कि निशानी भी हो सकता है।
Credit: iStock
AC से पानी न निकले तो AC से पानी लीक होने, शॉर्ट सर्किट, AC में आग लगने जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
Credit: iStock
ECM सर्विस डॉट कॉम के अनुसार, अगर ड्रेन लाइन डिसकनेक्ट हो जाए तो इस वजह से भी AC से पानी निकलना बंद हो जाता है।
Credit: iStock
इसके साथ ही अगर AC की ड्रेन पाइप में कचरा फंस जाए तो इस वजह से भी AC से पानी निकलना बंद हो जाता है।
Credit: iStock
अगर AC की ड्रेन पाइप में जंग लग जाए तो इस वजह से भी AC से पानी निकलना बंद हो जाता है।
Credit: iStock
ECM सर्विस के मुताबिक हवा से नमी खींचने वाला कंडेंसेट पंप अगर खराब हो जाए तो भी AC से पानी निकलना बंद हो जाता है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More