May 31, 2024

​AC से नहीं निकल रहा है पानी, क्या ये है खतरे की निशानी

Pawan Mishra

AC का काम

AC कमरे की हवा में मौजूद अतिरिक्त नमी को खींचता है और गर्मी से राहत प्रदान करता है।

Credit: iStock

यही नमी बनती है पानी

कमरे की हवा से खींची गई यह नमी ही पानी बनकर AC से ड्रेन पाइप के माध्यम से बाहर निकल जाती है।

Credit: iStock

​कभी-कभी समस्या

लेकिन कभी-कभी आपके AC से पानी नहीं निकलता और यह AC में समस्या कि निशानी भी हो सकता है।

Credit: iStock

होगी दिक्कत

AC से पानी न निकले तो AC से पानी लीक होने, शॉर्ट सर्किट, AC में आग लगने जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

Credit: iStock

ड्रेन पाइप हो जाए डिसकनेक्ट

ECM सर्विस डॉट कॉम के अनुसार, अगर ड्रेन लाइन डिसकनेक्ट हो जाए तो इस वजह से भी AC से पानी निकलना बंद हो जाता है।

Credit: iStock

ड्रेन पाइप में कचरा

इसके साथ ही अगर AC की ड्रेन पाइप में कचरा फंस जाए तो इस वजह से भी AC से पानी निकलना बंद हो जाता है।

Credit: iStock

जंग लग जाए

अगर AC की ड्रेन पाइप में जंग लग जाए तो इस वजह से भी AC से पानी निकलना बंद हो जाता है।​

Credit: iStock

पंप खराब हो जाए

ECM सर्विस के मुताबिक हवा से नमी खींचने वाला कंडेंसेट पंप अगर खराब हो जाए तो भी AC से पानी निकलना बंद हो जाता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: आपके फ्रीजर में नहीं जम रही बर्फ, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह