ट्रेन के डिब्बे की भी होती है Expiry Date, जानें कब एक्सपायर हो जाती है बोगी

Medha Chawla

May 20, 2023

आपको हैरानी होगी कि एक तय समय के बाद ट्रेन के डिब्बे का इस्तेमाल बंद हो जाता है

Credit: istock

जी हां, भारतीय रेल वक्त आने पर ट्रेन के डिब्बों को यात्री सेवाओं से हटा देती है

Credit: istock

सबसे पहले तो आपको ये जानना जरूरी है कि भारत में दो तरह के कोच सेवाएं दे रहे हैं

Credit: istock

रेलवे के मुताबिक पुरानी ICF की बोगियां जो स्टील से बनी थीं, उनकी कोडल लाइफ 25 साल है

Credit: istock

25 साल तक इस्तेमाल करने के बाद इन बोगियों को पैसेंजर सर्विसेज से हटा दिया जाता है

Credit: istock

इसके अलावा स्टेनलेस स्टील से बने LHB कोच की कोडल लाइफ 30 साल है

Credit: istock

आज के समय में ज्यादातर ट्रेनों में लाल रंग के दिखने वाले डिब्बे LHB ही हैं

Credit: istock

मेल, एक्सप्रेस राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, तेजस जैसी सभी ट्रेनों में LHB कोच ही लगाए गए हैं

Credit: iStock

30 साल तक इस्तेमाल के बाद LHB डिब्बों को भी यात्री की सेवाओं से हटा दिया जाता है

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Delhi Metro की इन शानदार सुविधाओं से अनजान हैं आप

ऐसी और स्टोरीज देखें