May 20, 2023
मेट्रो के बारे में अगर कहा जाए कि वो समूचे दिल्ली और उससे लगे शहरों के लिए लाइफलाइन है तो गलत ना होगा, इसके पीछे वाजिब वजह भी है कि लोग महज कुछ ही समय या घंटों में लंबी दूरी आसानी से तय कर लेते हैं और वो भी बिना किसी परेशानी के, यही कारण है कि हर शहर में मेट्रो लाइफ लाइन बन चुकी है
Credit: unsplash
लोग डेली मेट्रो में सफर तो करते हैं लेकिन बहुत से लोग मेट्रो की कई सुविधाओं के बारे में नहीं जानते हैं
Credit: unsplash
आप नौकरी या काम के सिलसिले में अगर रोज मेट्रो में ट्रैवल करते हैं तो कुछ सुविधाओं और प्रतिबंधों के बारे में जान लें
Credit: unsplash
मेट्रो ने भी यात्रियों के लिए कई सारी सुविधाएं मुहैया कराई है, मगर अधिकतर लोग इसके बारे में कम ही जानते हैं
Credit: unsplash
अगर आपके परिवार का कोई सदस्य मेट्रो में खुद अपने पैरों पर चलकर यात्रा नहीं कर सकता है तो मेट्रो अधिकारी खुद आपकी मदद करेंगे
Credit: unsplash
संडे के दिन मेट्रो से ट्रैवल करने पर आपकी थोड़ी से सेविंग हो सकती है, टोकन पर कुछ फीसदी की छूट मिलती है, साथ ही स्मार्ट कार्ड से पेमेंट पर भी छूट है
Credit: unsplash
आप मेट्रो में किसी भी तरह का सेलिब्रेशन भी कर सकते हैं, इसके लिए आपको पैसा चुकाना होता है
Credit: unsplash
ये सुविधा नोएडा मेट्रो ने यात्रियों के लिए शुरू की है यानी आप अपना खास फंक्शन को यादगार बना सकते हैं
Credit: unsplash
कोई भी शख्स प्री वेडिंग शूटस, बर्थडे, मैरिज एनिवर्सिरी जैसे खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए नोएडा मेट्रो कोच बुक कर सकते हैं
Credit: unsplash
आप मेट्रो में शराब लेकर भी सफर नहीं कर सकते हैं वहीं मेट्रो में आपको चाकू और धारदार सामान ले जाने की इजाजत नहीं होती
Credit: unsplash
Thanks For Reading!
Find out More