Jul 20, 2023
रेलवे में जनरल श्रेणी में यात्रा करने वालाे यात्रियों के लिए दो तरह के मेन्यू तय किए गए हैं।
Credit: istock
20 रुपये की थाली में पूड़ी, आलू की सब्जी और चटनी होगी।
Credit: iStock
50 रुपये की थाली में राजमा-चावल, छोले-भटूरे, खिचड़ी, कुल्चे, पाव-भाजी आदि डिशेज शामिल होंगी।
Credit: iStock
यह खास थाली रेलवे प्लेटफॉर्म पर मिलेगी। जिन्हें ऐसे जग रखा जाएगा, जहां पर जनरल बोगी के कोच रूकते हैं। हालांकि दूसरे कोच के लोग नहीं खरीद पाएंगे, ऐसा कोई नियम नहीं है।
Credit: ANI
ये खाना आईआरसीटीसी के जनआहार और दूसरे किचन के जरिए तैयार किए जाएंगे।
Credit: iStock
अब तक 64 स्टेशन पर यह सुविधा शुरू कर दी गई है। जिसे धीरे-धीरे दूसरे स्टेशन पर उपलब्ध कराया जाएगा।
Credit: Twitter
भले ही ये खाना सस्ता होगा, लेकिन इसमें हाइजीन से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
Credit: BCCL
रेलवे इसके अलावा खाने के साथ 200 मिली पैकेज्ड पानी देने की योजना पर काम कर रहा है। जो जल्द शुरू हो सकती है।
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स