ट्रेन में मिलेगा 20 रुपये में खाना, मेन्यू ऐसा कि उंगलियां चाटेंगे

Prashant Srivastav

Jul 20, 2023

दो तरह के होंगे मेन्यू

रेलवे में जनरल श्रेणी में यात्रा करने वालाे यात्रियों के लिए दो तरह के मेन्यू तय किए गए हैं।

Credit: istock

20 रुपये की थाली

20 रुपये की थाली में पूड़ी, आलू की सब्जी और चटनी होगी।

Credit: iStock

50 रुपये की थाली

50 रुपये की थाली में राजमा-चावल, छोले-भटूरे, खिचड़ी, कुल्चे, पाव-भाजी आदि डिशेज शामिल होंगी।

Credit: iStock

Mukesh Ambani Jio New Plan

प्लेटफॉर्म पर मिलेगी सुविधा

यह खास थाली रेलवे प्लेटफॉर्म पर मिलेगी। जिन्हें ऐसे जग रखा जाएगा, जहां पर जनरल बोगी के कोच रूकते हैं। हालांकि दूसरे कोच के लोग नहीं खरीद पाएंगे, ऐसा कोई नियम नहीं है।

Credit: ANI

इस किचन में बनेंगे

ये खाना आईआरसीटीसी के जनआहार और दूसरे किचन के जरिए तैयार किए जाएंगे।

Credit: iStock

इन स्टेशन पर हुई शुरू

अब तक 64 स्टेशन पर यह सुविधा शुरू कर दी गई है। जिसे धीरे-धीरे दूसरे स्टेशन पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Credit: Twitter

शुद्धता से समझौता नहीं

भले ही ये खाना सस्ता होगा, लेकिन इसमें हाइजीन से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Credit: BCCL

खाने के साथ पानी भी

रेलवे इसके अलावा खाने के साथ 200 मिली पैकेज्ड पानी देने की योजना पर काम कर रहा है। जो जल्द शुरू हो सकती है।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गोल्डन ब्लड ग्रुप, दुनिया भर के सिर्फ 43 लोगों की रगों में दौड़ता है ये खून

ऐसी और स्टोरीज देखें