​जिस सेंधा नमक को व्रत में खाते हैं, उसका पाकिस्तान से कनेक्शन, जानें असलियत

Rohit Ojha

Oct 6, 2023

तीसरे नंबर पर भारत

नमक का सबसे ज्यादा उत्पादन करने के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है।

Credit: iStock

पाकिस्तान पर निर्भर

लेकिन सेंधा नमक के लिए हम पाकिस्तान पर निर्भर हैं, जिसका इस्तेमाल व्रत में होता है।

Credit: iStock

व्रत की परंपरा ​

नवरात्रि के समय व्रत रखा जाता है, इसके अलावा कुछ खास मौकों पर भी व्रत रखने की परंपरा है।

Credit: iStock

​सेंधा नमक का इस्तेमाल

व्रत के समय बिना नमक के ही खाना खाया जाता है, ऐसे में सेंधा नमक का इस्तेमाल होता है।

Credit: iStock

भारत में सेंधा नमक

भारत में सेंधा नमक का उत्पादन होता ही नहीं है, जबकि पाकिस्तान इसमें कहीं आगे है।

Credit: iStock

पंजाब प्रांत में खदान

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में खेवड़ा नाम की खदान है। यहां हर साल साढ़े 4 लाख टन से ज्यादा सेंधा नमक निकलता है।

Credit: iStock

हिमालयन नमक

सेंधा नमक जिसे सैंधव नमक, लाहौरी नमक, हैलाइट, गुलाबी नमक या हिमालयन नमक के नाम से भी जाना जाता है।

Credit: iStock

नमक का आयात

इंडियन ब्यूरो ऑफ माइन्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 2018-19 में भारत ने 74,457 टन सेंधा नमक का आयात किया था।

Credit: iStock

पाकिस्तान से आया इतना नमक

इसमें से 74,413 टन यानी 99 फीसदी से भी ज्यादा सेंधा नमक पाकिस्तान से ही आया था।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चश्मा खरीदते वक्त केवल लेंस और फ्रेम की कीमत न देखें, ये भी जानना जरूरी

ऐसी और स्टोरीज देखें