Oct 6, 2023
चश्मा एक बहुत जरूरी चीज है, जिसे खरीदने में लोग अच्छा-खासा पैसा खर्च करते हैं।
Credit: iStock
आमतौर पर हम चश्मा खरीदने जाते हैं तो बस ग्लास पर ही ध्यान देते हैं।
Credit: iStock
लोग आजकल न सिर्फ नंबर का बल्कि कंप्यूटर पर काम करने के लिए भी एंटी ग्लेयर चश्मे खरीद रहे हैं।
Credit: iStock
चश्मे का ग्लास जितना इंपॉर्टेंट होता है, उतना ही अहम उसका शेप भी होता है।
Credit: iStock
चश्मे को आप लंबे समय तक लगाए रखते हैं, ऐसे में उसका सही शेप का होना जरूरी है।
Credit: iStock
अपका चेहरा छोटा है और आपने बड़ी फ्रेम का चश्मा ले लिया तो यह आपके चेहरे के फीचर्स को छिपा देगा।
Credit: iStock
बड़े चेहरे पर छोटे साइज की फ्रेम का चश्मा अजीब लग सकता है, इसलिए ध्यान से फ्रेम सलेक्ट करें।
Credit: iStock
चश्मा खरीदते समय यह ध्यान रखें कि आपको इसे लंबी ड्यूरेशन के लिए पहनना है।
Credit: iStock
ऐसे में फ्रेम ज्यादा भारी हुई तो आपको सिरदर्द हो सकता है। साथ ही उसे संभालने में भी दिक्कत होगी।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स