हर साल 800 टन सोना खरीद लेते हैं भारतीय, हैरान कर देंगे ये 'शौकीन' आंकड़े

Medha Chawla

Apr 23, 2023

दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में सोने के भाव 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर चल रहे हैं

Credit: istock

अक्षय तृतीया पर ऊंची कीमतों के बावजूद देशभर में सोने की बंपर खरीद हुई

Credit: istock

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक भारत में 800 टन सोने की सालाना खपत है

Credit: istock

गोल्ड का शौक ऐसा है कि लोग पैसा इन्वेस्ट करने के बजाय ज्वैलरी पर खर्च कर देते हैं

Credit: istock

जबकि ज्वैलरी की खरीद पर ग्राहकों को 40% तक का मेकिंग चार्ज देना होता है

Credit: istock

देश में बिकने वाला ज्यादातर सोना इंपोर्ट होता है, जिस पर कुल 18% का टैक्स लगता है

Credit: istock

सोने के आयात पर ज्यादा टैक्स की वजह से हर साल करीब 80-100 टन सोना तस्करी से आता है

Credit: istock

भारत में जिन देशों से सबसे ज्यादा सोने की तस्करी होती है उनमें म्यानमार सबसे ऊपर है

Credit: istock

साल 2021-22 में कुल 833.07 किलो सोना पकड़ा गया, जिसकी कीमत 405.36 करोड़ रुपये आंकी गई

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हवाई जहाज चलाते वक्त Pilot को कैसे पता चलता है रास्ता?

ऐसी और स्टोरीज देखें