Apr 22, 2023
हवाई जहाज (Airplane) को पायलट (Pilot) उड़ाता है लेकिन कभी आपके मन में ये सवाल आया होगा कि पायलट को रास्ता कैसै पता चलता है?
Credit: unsplash
हवाई जहाज में आपने कई बार सफर किया होगा, मगर क्या ये बात आप जानते हैं कि यह अपनी मंजिल तक कैसे पहुंचता है?
Credit: unsplash
आपके जेहन में एक सवाल जरूर आया होगा कि आखिर फ्लाइट में पायलट (Airplane Pilot) रास्ता कैसे ढूंढता है?
Credit: unsplash
ये भी आप जानना चाहते होंगे कि पायलट को कैसे पता चलता है कि फ्लाइट को कैसे उसकी लोकेशन पर लेकर जाना है
Credit: unsplash
एयर ट्रैफिक कंट्रोल यानी ATC होता है, जो पायलट को निर्देश देता है किस दिशा में जाना हैं और कहां नहीं जाना है
Credit: unsplash
जब पायलट किसी एरोप्लेन को उड़ाता है तो उससे रेडियो और रडार के उपयोग से रास्ता बताया जाता है
Credit: unsplash
पायलट को गाइड करने के लिए HSI यानी होरिजेंटल सिचुएशन इंडिकेटर का इस्तेमाल किया जाता है
Credit: unsplash
इसी इंडिकेटर को देखकर Pilot रूट का चयन करता है, ये हर स्थान की स्थिति अक्षांश और देशांतर को अच्छी तरह से नापने का कार्य करता है
Credit: unsplash
ऐसा बताया जाता है कि ईंधन के रूप में केरोसिन (जेट A-1) और नैप्था- केरोसिन (जेट-B) के मिश्रण का यूज होता है
Credit: unsplash
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स