Jun 8, 2024
देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में लोग AC का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं।
Credit: iStock
अक्सर घर में लगा हुआ AC कम कूलिंग करने लगता है, तो आप कुछ तरीके आजमा सकते हैं।
Credit: iStock
अक्सर AC में लगे कूलिंग फिल्टर में गंदगी जमा हो जाती है, जिससे हवा बाहर नहीं आ पाती।
Credit: iStock
आप खुद ही AC के फिल्टर निकाल कर साफ कर सकते हैं और कूलिंग नॉर्मल हो सकता है।
Credit: iStock
हर 1-3 महीने में फिल्टर को साफ करें या बदलें। गंदगी से भरा फिल्टर एयर के फ्लो को कम करता है।
Credit: iStock
अक्सर लोग AC के कूलिंग मोड को सही से सेट नहीं करते हैं, जिसके चलते ऐसी ठंडी हवा नहीं देती है।
Credit: iStock
इसलिए आपको AC का कूलिंग मोड सही सेट करके रखना है। फिर कूलिंग सही हो जाएगी।
Credit: iStock
कई बार गंदगी आउटडोर यूनिट में जमा होती है। जिस वजह से ठंडी हवा नहीं आती है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स