कूलिंग नहीं कर रहा AC, तो मैकेनिक बुलाने से पहले खुद करें ये काम

Rohit Ojha

Jun 8, 2024

AC का इस्तेमाल

देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में लोग AC का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं।

Credit: iStock

कम कूलिंग

अक्सर घर में लगा हुआ AC कम कूलिंग करने लगता है, तो आप कुछ तरीके आजमा सकते हैं।

Credit: iStock

​कूलिंग फिल्टर

अक्सर AC में लगे कूलिंग फिल्टर में गंदगी जमा हो जाती है, जिससे हवा बाहर नहीं आ पाती।

Credit: iStock

फिल्टर की सफाई

आप खुद ही AC के फिल्टर निकाल कर साफ कर सकते हैं और कूलिंग नॉर्मल हो सकता है।

Credit: iStock

कितने दिन में साफ करें फिल्टर

हर 1-3 महीने में फिल्टर को साफ करें या बदलें। गंदगी से भरा फिल्टर एयर के फ्लो को कम करता है।

Credit: iStock

कूलिंग मोड

अक्सर लोग AC के कूलिंग मोड को सही से सेट नहीं करते हैं, जिसके चलते ऐसी ठंडी हवा नहीं देती है।

Credit: iStock

सही कूलिंग मोड

इसलिए आपको AC का कूलिंग मोड सही सेट करके रखना है। फिर कूलिंग सही हो जाएगी।

Credit: iStock

आउटडोर यूनिट

कई बार गंदगी आउटडोर यूनिट में जमा होती है। जिस वजह से ठंडी हवा नहीं आती है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन्वर्टर की बैटरी में कौन सा पानी डालना चाहिए, दूर कर लीजिए अपने सारे कंफ्यूजन

ऐसी और स्टोरीज देखें