इन्वर्टर की बैटरी में कौन सा पानी डालना चाहिए, दूर कर लीजिए अपने सारे कंफ्यूजन

Rohit Ojha

Jun 8, 2024

इन्वर्टर की डिमांड

जहां बिजली की कटौती अधिक होती है, वहां इन्वर्टर की डिमांड काफी रहती है।

Credit: iStock

बैटरी की रख रखाव

इन्वर्टर सही से बिजली दे इसके लिए बैटरी की रख रखाव और मेंटिनेंस की जरूरत होती है।

Credit: iStock

बैटरी का पानी

इन्वर्टर की बैटरी में समय समय पर पानी डालना जरूरी होता है लेकिन इसमें लोग गलती करते हैं।

Credit: iStock

साफ पानी डालें

इन्वर्टर की बैटरी में हमेशा साफ और शुद्ध पानी ही भरना चाहिए, ताकी ये बेहतर बैकअप दे सके।

Credit: iStock

कैसे भरें पानी

इन्वर्टर की बैटरी में पानी आप कभी भी बड़े बर्तन से न भरें। पानी गिरकर मेन यूनिट में जा सकता है।

Credit: iStock

​शॉर्ट शर्किट का खतरा

इससे शॉर्ट शर्किट होने का भी खतरा बढ़ सकता है। महीने-डेढ़ महीने में बैटरी को चेक करते रहना चाहिए।

Credit: iStock

कौन सा पानी डालें

इन्वर्टर की बैटरी में सिर्फ डिस्टिल्ड वाटर को डालने की सलाह दी जाती है। नल या आरओ का पानी न डालें।

Credit: iStock

न करें ये काम

बैटरी में पानी डालने के बाद इसे तुरंत ऑन करने के लिए मना किया जाता है। इससे बैटरी डैमेज हो सकती है।

Credit: iStock

कब करें ऑन

इसलिए पानी रिफिल करने के बाद 3-4 घंटे चार्ज करने पर ही इसका इस्तेमाल शुरू करें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फ्लाइट का किराया कर सकते हैं लॉक, फिर बढ़ते टिकट के दाम का नहीं होगा असर

ऐसी और स्टोरीज देखें