AC, पंखा और कूलर, घर में तीनों चलाएंगे तो कितना आएगा बिजली बिल

Rohit Ojha

Apr 16, 2024

पंखे, कूलर और एसी

गर्मी के मौसम में लोग घरों में लगे पंखे, कूलर और एसी सभी को चलाने लगते हैं।

Credit: iStock

कितना आएगा बिजली बिल

अगर इन तीनों उपकरणों का इस्तेमाल किया जाए तो महीने का कितना बिजली बिल आएगा।

Credit: iStock

5 स्टार रेटिंग

अगर आपके घर में 1.5 टन का 5 स्टार रेटिंग एसी लगा हुआ है, जिसका इस्तेमाल आप दिन में 8 घंटे करते हैं।

Credit: iStock

AC का बिल

महीने में AC करीब 360 यूनिट बिजली की खपत करेगा। 8 रुपये प्रति यूनिट की दर के अनुसार, बिल 2880 रुपये आएगा।

Credit: iStock

कूलर

कूलर मोटर के हिसाब से बिजली की खपत करता है। आम तौर पर कूलर दिनभर में 100 से 150 वॉट बिजली की खपत करता है।

Credit: iStock

कूलर का बिजली बिल

अगर बिजली की एक यूनिट की कीमत 8 रुपये है, तो महीने में 30 यूनिट के 240 कुछ रुपये होंगे।

Credit: iStock

सीलिंग फैन

आमतौर पर सीलिंग फैन 70 से 80 वॉट के होते हैं। आपका फैन 80 वॉट का है, तो यह 1 घंटे में 80 वॉट बिजली खाएगा।

Credit: iStock

बिजली की खपत

अगर आप 10 घंटे इसका इस्तेमाल करते हैं, तो उस हिसाब से 10 घंटे में 0.8kWh बिजली खर्च होगी।

Credit: iStock

फैन का बिजली बिल

अगर बिजली की कीमत 8 रुपये प्रति यूनिट है तो एक दिन में 6.4 रुपये खर्च होंगे। यानी महीने के 192 रुपये।

Credit: iStock

तीनों का बिजली बिल

अगर आप एसी, कूलर और पंखा तीनों एक साथ चलाते हैं, तो फिर आपका बिल 192 + 240 + 2880 = 3312 रुपये आएगा।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कितनी बिजली इस्तेमाल करती है ट्रेन, जान लीजिये AC और नॉन-AC बोगियों की खपत

ऐसी और स्टोरीज देखें