बाथरूम की नाली हो गई है जाम, तो अपनाएं ये तरीका तुरंत हो जाएगी साफ

Rohit Ojha

Jul 15, 2024

किचन सिंक या नाली

कचरा फसने के कारण कई बार किचन सिंक या नाली जाम हो जाती है, जिससे पानी बहुत धीरे-धीरे निकलता है।

Credit: iStock

​केमिकल और एसिड

आमतौर पर लोग नाली को खोलने के लिए अलग-अलग तरह के केमिकल और एसिड का इस्‍तेमाल करते हैं।

Credit: iStock

​सस्‍ते तरीके

लेकिन हम आपको कुछ ऐसे सस्‍ते तरीके बता रहे हैं, जो बंद नाली को तुरंत खोल देंगे।

Credit: iStock

बेकिंग सोडा और व्‍हाइट विनेगर

एक कप बेकिंग सोडा के साथ एक तिहाई कप विनेगर मिलाएं। अब इस मिक्स को नाली में डालें।

Credit: iStock

​कुछ समय के लिए छोड़ दें

इसे रातभर या एक घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इससे किसी प्रकार के ब्‍लॉकेज और खराब गंध से छुटकारा मिल जाएगा।

Credit: iStock

​उबलता हुआ पानी

नाली के ब्‍लॉकेज को खोलने के लिए इसमें उबलता हुआ पानी डाल दें। ध्‍यान रखें पानी को दो चरणों में डालें।

Credit: iStock

​साफ हो जाएगी पाइप

एक बार डालने के बाद कुछ सेकेंड इंतजार करें। पाइप में जमी हुइ मैल, गंदगी और अटके हुए बाल गर्म पानी से बह जाएंगे।

Credit: iStock

​प्‍लंजर की मदद लें

अगर ये सभी उपाय करने के लिए आपके पास वक्‍त नहीं है, तो आप प्‍लंजर की मदद ले सकते हैं।

Credit: iStock

​सक्‍शन कप

नाली के आकार का प्‍लंजर में एक प्‍लास्टिक या लकड़ी की छड़ी होती है, जिसके एक सिरे पर रबर का एक सक्‍शन कप होता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या छाते पर भी गिर सकती है बिजली, जवाब जानकर झटका लगना तय

ऐसी और स्टोरीज देखें