Jul 14, 2024
भारत में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है और कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है।
Credit: iStock
बारिश के मौसम में बिजली का कड़कना बहुत ही आम बात है और अक्सर बिजली गिरने की खबरें भी आती हैं।
Credit: iStock
आसमान में चमकने वाली बिजली कभी कभी पहाड़ों पर, पेड़ों पर और मकानों पर भी गिर जाती है।
Credit: iStock
आसमान में चमकने वाली बिजली बहुत ही ताकतवर होती है और यह जहां भी गिरती वहां सब तहस-नहस कर देती है।
Credit: iStock
बारिश के मौसम में बाहर निकलने के लिए अक्सर हम छाते का इस्तेमाल करते हैं और न भीगने के लिए यह काफी जरूरी भी है।
Credit: iStock
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आसमान में चमकने वाली बिजली छाते पर गिर सकती है या नहीं?
Credit: iStock
शायद आपको हैरानी हो लेकिन छाता बिजली को आकर्षित करता है और छाते पर बिजली भी गिर सकती है।
Credit: iStock
दरअसल छाते में मेटल का इस्तेमाल किया जाता है और मेटल यानी लोहा बिजली को अपनी तरफ आकर्षित करता है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More