Jul 14, 2024

​क्या छाते पर भी गिर सकती है बिजली, जवाब जानकर झटका लगना तय

Pawan Mishra

बारिश का मौसम

भारत में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है और कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है।

Credit: iStock

​आम बात

बारिश के मौसम में बिजली का कड़कना बहुत ही आम बात है और अक्सर बिजली गिरने की खबरें भी आती हैं।

Credit: iStock

कहां गिरती है बिजली

आसमान में चमकने वाली बिजली कभी कभी पहाड़ों पर, पेड़ों पर और मकानों पर भी गिर जाती है।

Credit: iStock

बहुत ताकतवर

आसमान में चमकने वाली बिजली बहुत ही ताकतवर होती है और यह जहां भी गिरती वहां सब तहस-नहस कर देती है।

Credit: iStock

​छाता है जरूरी

बारिश के मौसम में बाहर निकलने के लिए अक्सर हम छाते का इस्तेमाल करते हैं और न भीगने के लिए यह काफी जरूरी भी है।

Credit: iStock

कभी सोचा है?

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आसमान में चमकने वाली बिजली छाते पर गिर सकती है या नहीं?

Credit: iStock

गिर सकती है बिजली​

शायद आपको हैरानी हो लेकिन छाता बिजली को आकर्षित करता है और छाते पर बिजली भी गिर सकती है।

Credit: iStock

ऐसा क्यों?​

दरअसल छाते में मेटल का इस्तेमाल किया जाता है और मेटल यानी लोहा बिजली को अपनी तरफ आकर्षित करता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: एक्स्ट्रा चार्ज से महंगा हो जाता है फ्लाइट का टिकट, इतना होता है बेस फेयर