Aug 17, 2024
भारत के अधिकतर शहरों में इस वक्त जमकर बारिश हो रही है जिस वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।
Credit: iStock
लेकिन गर्मी और उमस भी हो रही है जिससे निपटने के लिए लोग अभी भी AC का इस्तेमाल कर रहे हैं।
Credit: iStock
लेकिन ज्यादातर लोगों को AC के सही इस्तेमाल के बारे में नहीं पता जिस वजह से स्वास्थ्य और पैसे दोनों का ही नुकसान होता है।
Credit: iStock
बारिश में AC चला रहे हैं तो ड्राई मोड का इस्तेमाल जरुर करें इससे कमरे में मौजूद उमस जल्दी गायब होती है।
Credit: iStock
टेम्परेचर को 22 से 24 डिग्री के बीच ही रखें। इससे कम तापमान पर AC चलाने से सेहत को भी नुकसान होगा।
Credit: iStock
पंखे को धीमी गति पर चलायें ताकि पूरे कमरे में AC की ठंडी हवा अच्छी तरह से फैल जाए।
Credit: iStock
खिड़की और दरवाजों को अच्छी तरह बंद कर लें ताकि AC की हवा बाहर न जाए और न ही बाहर की गर्म हवा अन्दर आए।
Credit: iStock
ड्राई मोड के साथ फैन स्विंग का इस्तेमाल करें ताकि कमरे के चारों कोनों तक अच्छी तरह हवा पहुंच सके।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More