Aug 17, 2024

​टॉयलेट सीट जितना ही गंदा हो जाता है फोन, घर पर ऐसे करें साफ

Pawan Mishra

स्मार्टफोन हो जाता है गंदा​

हाथ में रहकर फोन धूल-मिटटी और पसीने के संपर्क में आता है जिस वजह से यह बहुत ही गंदा हो जाता है।

Credit: iStock

टॉयलेट सीट जितना​

स्मार्टफोन पर उतने ही बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं जितने कि आमतौर पर एक टॉयलेट सीट पर होते हैं।

Credit: iStock

क्या आप जानते हैं?​

एक्सपर्ट्स की मानें तो आपको हर हफ्ते एक बार अपना फोन जरुर साफ कर लेना चाहिए।

Credit: iStock

इनका करें इस्तेमाल​

फोन साफ करने के लिए आप माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें। माइक्रोफाइबर की जगह आप कॉटन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Credit: iStock

ब्रश​

फोन के माईक होल और स्पीकर पोर्ट्स को साफ करने के लिए आप ब्रश का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Credit: iStock

​मोबाइल क्लीनर

आप फोन को साफ करने के लिए मोबाइल क्लीनर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Credit: iStock

​सैनीटाइजर

कपड़े में सैनीटाइजर लगाकर ही इसे साफ करें और सैनीटाइजर को डायरेक्ट फोन पर न छिडकें।

Credit: iStock

इनका इस्तेमाल न करें

फोन को साफ करने के लिए डिटर्जेंट या साबुन का बिलकुल इस्तेमाल न करें यह फोन को नुक्सान पहुंचाते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: जमकर चला रहे हैं AC, आपको हो जाएंगे ये 8 बड़े नुकसान